मुजफ्फरनगर: जिस शाहरुख पठान को STF ने एनकाउंटर में किया ढेर, उसके जनाजे में उमड़े हजारों लोग, जानिए इस शार्प शूटर की क्राइम कुंडली

मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में रविवार देर रात यूपी STF और जिला पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया, जिसमें कुख्यात अपराधी संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर शाहरुख पठान मुठभेड़ के दौरान मारा गया. शाहरुख खालापार इलाके का निवासी था. यहां बीती शाम उसके जनाजे में हजारों लोग उमड़े थे.

Advertisement
बदमाश शाहरुख पठान के जनाजे में उमड़े हजारों लोग (Photo- ITG) बदमाश शाहरुख पठान के जनाजे में उमड़े हजारों लोग (Photo- ITG)

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी शाहरुख पठान को STF ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. शाहरुख पर हत्या, लूट, डकैती और अपहरण जैसे दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. बीते दिन पोस्टमार्टम के बाद जब उसका शव घर पहुंचा तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उसके जनाजे में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स इसको लेकर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में रविवार देर रात यूपी STF और जिला पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया, जिसमें कुख्यात अपराधी संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गिरोह का शार्प शूटर शाहरुख पठान मुठभेड़ में मारा गया. शाहरुख खालापार इलाके का निवासी था.  

सोमवार देर शाम शाहरुख पठान का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर खालापार पहुंचा, जहां पर नमाज ए जनाजा अदा करने के बाद उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. इस दौरान शाहरुख के जनाजे में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी तादाद में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. 

जानिए शाहरुख पठान का आपराधिक इतिहास 

दरअसल, शाहरुख पठान पुत्र जरीफ जीवा गैंग का शार्प शूटर था. उसपर हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं. उसने वर्ष 2024 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस कस्टडी में आसिफ जायदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. गिरफ्तार होने के बाद जेल में रहने के दौरान वह संजीव जीवा व मुख्तार अंसारी के संपर्क में आ गया और उनके गैंग के लिए काम करने लगा. 

Advertisement

कुछ दिन जेल में रहने के बाद शाहरुख सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर से वर्ष 2016 में फरार हो गया. फरारी के दौरान जीवा के कहने पर उसने हरिद्वार में कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या की थी. फिर आसिफ जायदा मर्डर केस के मुख्य गवाह आसिफ के पिता की भी हत्या कर दी. इस हत्या के बाद उसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. बाद में वह गिरफ्तार होकर फिर जेल चला गया था. देखें वीडियो- 

गोल्डी मर्डर केस में संजीव जीवा के साथ शाहरुख पठान को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. वर्तमान में शाहरुख जमानत पर चल रहा था. करीब 6 माह पूर्व जमानत पर आने के बाद इसने हत्या के मुकदमों में गवाही देने वालों को धमकाने और मारने का प्रयास किया. जिसपर संभल जिले में शाहरुख पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ. इस मामले में वह वांछित चल रहा था. 

14 जुलाई को एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ द्वारा थाना छपार, मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में शाहरुख को गिरफ्तार किया गया. उसे पुलिस की गोली लगी थी. उपचार हेतु उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. शाहरुख के पास से पिस्टल, रिवॉल्वर, कार, कारतूस आदि चीजें बरामद हुईं. 

मामले में यूपी एसटीएफ की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि शाहरुख पठान नामक बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. सोमवार की सुबह टीम को उसकी लोकेशन मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए नाकेबंदी की. इस दौरान पुलिस टीम को देखते हुए उसने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की और उसे मार गिराया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement