मुजफ्फरनगर में दो जगह मुठभेड़, 5 बदमाश गोली लगने से घायल, 3 इनामी समेत 9 गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में मीरापुर और भौराकला थाना क्षेत्रों में मंगलवार रात पुलिस की दो अलग-अलग मुठभेड़ हुई. दोनों घटनाओं में कुल 9 बदमाश गिरफ्तार किए गए, जिनमें 5 को गोली लगी है. पकड़े गए बदमाशों में तीन 25-25 हजार के इनामी शामिल हैं. पुलिस ने मौके से असलहे, गाड़ियां और दो चोरी की भैंसें भी बरामद की हैं.

Advertisement
पुलिस से मुठभेड़ में 5 बदमाश घायल 4 गिरफ्तार पुलिस से मुठभेड़ में 5 बदमाश घायल 4 गिरफ्तार

संदीप सैनी

  • मुजफ्फरनगर,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार की रात पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूटी. जिले के दो थाना क्षेत्र  मीरापुर और भौराकला  में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुल 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से 5 बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मीरापुर थाना क्षेत्र में एटीएम फ्रॉड गिरोह के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार का इनामी बदमाश बिट्टू घायल हो गया. इसके तीन साथी विक्रम, विकास और रोहित को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक बलेनो कार, एक तमंचा, तीन चाकू और कारतूस बरामद किए.

Advertisement

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

दूसरी मुठभेड़ भौराकला थाना और एसओजी की संयुक्त टीम ने की. इसमें वकील, शाहबाज, दतु और सुहैल को गोली लगी, जबकि गुलफाम को गिरफ्तार किया गया. यहां से पुलिस ने पांच तमंचे, कारतूस, एक टाटा पिकअप, एक हुंडई ईऑन कार और दो चोरी की भैंसें बरामद कीं.

9 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि मीरापुर में घायल बदमाश बिट्टू 2024 से वांछित था और उस पर कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी थी. वहीं, वकील नाम का बदमाश थाना खतौली का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर 28 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement