UP में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी के गिरोह का पर्दाफाश, 12 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी में शामिल एक अंतर-जिला गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. इस गिरोह से जुड़े 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बिजली ट्रांसफार्मर चोरी में शामिल एक अंतर-जिला गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. इस गिरोह से जुड़े 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार 12 आरोपियों में चार पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गए. 

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक ये गिरफ्तारियां सोमवार रात को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंसूरपुर-शाहपुर रोड पर की गईं. पुलिस ने चोरी का करीब 300 किलोग्राम तांबा, 700 किलोग्राम ट्रांसफार्मर वायरिंग, अपराध में इस्तेमाल किया गया एक ट्रक व कई अवैध आग्नेयास्त्र भी बरामद किए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बरामद सामग्री की कुल कीमत 7 लाख रुपये है. 

यह भी पढ़ें: बस ड्राइवर ने की 700 की चोरी, चुकाने पड़े 70 लाख... करप्शन पर ऐसा कानून नहीं देखा होगा!

नेटवर्क का पता लगाने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है पुलिस

सर्किल ऑफिसर रूपाली राव ने कहा कि पुलिस ने चोरी के बिजली के उपकरण ले जा रहे एक कैंटर ट्रक को रोका. हालांकि रुकने का इशारा करने पर संदिग्धों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में चार आरोपी गोली लगने से घायल हो गए और गिरोह के सभी 12 सदस्यों को पकड़ लिया गया. जिसके बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. 

Advertisement

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सोमपाल, रविंदर, विकास, सलीम सलमान, इरफान, रोहित, नीरज, सुधीर, राहुल, अरविंद और मेहताब के रूप में हुई है. सर्किल ऑफिसर राव ने बताया कि यह गिरोह कई जिलों में सक्रिय था और कई हफ्तों से बिजली के बुनियादी ढांचे को निशाना बना रहा था. फिलहाल इनके नेटवर्क और अन्य संभावित सहयोगियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement