UP: मुजफ्फरनगर के मदरसे में 15 वर्षीय लड़की से रेप... मौलवी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक लड़की से रेप का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि यहां पर मदरसा के मौलवी ने ही लड़की के साथ हैवानियत की.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:18 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक लड़की से रेप का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि यहां पर मदरसा के शिक्षक (मौलवी) ने ही लड़की के साथ हैवानियत की. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 12 साल की दलित छात्रा से स्कूल में गैंगरेप, पांच नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के इस जिले में रविवार को एक मदरसा शिक्षक को 15 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में 14 साल की बच्ची से गैंगरेप, थाना ने नहीं सुनी फरियाद, उल्टा परिजनों पर ही दर्ज किया केस!

लड़की को पढ़ाने के बहाने मदरसे में लेकर आया था शिक्षक

सर्किल ऑफिसर (सीओ) रूपाली राव ने बताया कि पुलिस ने सद्दाम हुसैन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जिसके बाद उसे नई मंडी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें: दंपती को जबरन शराब पिलाई, फिर पति के सामने महिला से गैंगरेप, 4 आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. पीड़िता के परिवार द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, लड़की को कथित तौर पर पढ़ाने के बहाने मदरसे में लाया गया था और बाद में आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement