बरेली के आश्रम में मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी से रचाई शादी, कहा- तीन तलाक और हलाला पसंद नहीं

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली मुस्लिम युवती ने बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में प्रेमी राजेश के साथ सनातन रीति-रिवाजों के तहत शादी कर ली. इस दौरान उसने अपनी इच्छा से सनातन अपनाते हुए अपना नाम रूबी रखा है. उसने इस प्रेम विवाह के बाद प्रशासन को शपथ पत्र दिया है और अपनी सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है.

Advertisement
बरेली के आश्रम में मुस्लिम युवती ने प्रेमी से रचाई शादी. (Screengrab) बरेली के आश्रम में मुस्लिम युवती ने प्रेमी से रचाई शादी. (Screengrab)

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की एक मुस्लिम युवती ने बरेली के अगस्त्य मुनि आश्रम में अपने हिंदू प्रेमी के साथ सनातन रीति-रिवाजों से शादी कर ली. इस पूरे मामले का वीडियो और शादी की तस्वीरें भी सामने आई हैं. वीडियो में युवती ने कहा है कि वह अपनी इच्छा से यह फैसला ले रही है.

अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र के की रहने वाली युवती अब खुद को ‘रूबी’ कहती है. रूबी ने बरेली के शाही कस्बे के युवक राजेश से सात फेरे लिए. शादी बरेली स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में हुई, जहां मौजूद संतों ने पहले शुद्धिकरण कराया और फिर विधिपूर्वक विवाह संपन्न कराया.

Advertisement

शादी के बाद रूबी ने वीडियो जारी कर कहा कि मैंने यह विवाह अपनी मर्जी से किया है. मुझे तीन तलाक की प्रथा, हलाला जैसी परंपरा और बुर्का पहनना पसंद नहीं था. मैं लंबे समय से सनातन को पसंद करती थी. रूबी ने यह भी बताया कि उसने प्रशासन को शपथ पत्र सौंपा है, जिसमें स्पष्ट किया है कि वह स्वेच्छा से सनातन अपना रही है. उसने पुलिस से अपनी और अपने पति राजेश की सुरक्षा की मांग भी की है.

रूबी ने बताया कि राजेश का उसके गांव में आना-जाना था. राजेश गांव में अपने एक दोस्त के घर आया करता था, इसी दौरान पहली मुलाकात हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और फिर फोन नंबर के जरिए संपर्क बना रहा. इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया.

यह भी पढ़ें: निशा से बनी 'राधिका'... बरेली में मुस्लिम युवती ने रचाई हिंदू युवक से शादी, अपनाया सनातन धर्म

Advertisement

रुबी ने कहा कि अलीगढ़ की रहने वाली हूं. यहां राजेश के साथ आई हूं. गांव में यह अपने दोस्त के यहां आते-जाते रहते थे. वहीं जान पहचान हो गई थी. फोन नंबर दिया, फिर बात होने लगी. मुझे सब बता दिया है कि ये हिंदू हैं. मैं इनसे अपनी मर्जी से शादी करना चाहती हूं. मैं सनातन को पसंद करती हूं. शादी के मौके पर आश्रम के महंत केके शंखधार की मौजूदगी रही. आश्रम में मौजूद संतों ने युवती का पहले विधिपूर्वक शुद्धिकरण कराया और फिर विवाह संपन्न कराया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement