बड़े भाई ने साली से तय की थी छोटे भाई की शादी, प्रेमी ने कर दी हत्या

फतेहपुर में हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक की मंगेतर और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. युवती अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. मगर, उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय हो गई थी. फिर युवती के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के मंगेतर की हत्या की थी. 

Advertisement
हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

नीतेश श्रीवास्तव

  • फतेहपुर,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस ने एक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. गिरफ्तार हुई युवती अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. मगर, उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय हो गई थी.

फिर युवती के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के पति की हत्या की थी. पुलिस ने बताया कि साजिश के तहत युवती के होने वाले पति को सुनसान इलाके में बुलाया गया और तेज धारदार वाले हथियार से उसका गला रेत दिया था. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया. 

Advertisement

प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर की थी प्रेमिका के मंगेतर की हत्या

इस हत्याकांड से पुलिस ने 24 घंटे में पर्दा उठाते हुए मृतक की मंगेतर, उसके प्रेमी और एक अन्य साथी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मंगेतर ने ही प्रेमी और एक अन्य साथी के साथ मिलकर शत्रुघन पाल को मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है. 

पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को किया अरेस्ट

पुलिस ने बताया कि बाइक के नंबर से पता चला कि मृतक के बड़े भाई ने अपनी ससुराल टिकरिया गांव में साली के साथ मृतक भाई की शादी तय की थी. उसी गांव के रहने वाले दोनों हत्यारे है. जांच के दौरान पता चला कि मृतक युवक के मंगेतर का प्रेमी महेश है, जिसका एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जीजा ने अपने भाई के साथ शादी तय कर दी थी, जिसकी बारात दो मई को जानी थी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement