Aligarh: धारदार हथियार से काटकर पति ने की पत्नी की हत्या, निर्वस्त्र हालत में फेंकी लाश

मामूली कहासुनी में एक पति ने तेज धारदार हथियार से काटकर पत्नी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए.

Advertisement
पति ने धारदार हथियार से पत्नी का किया मर्डर पति ने धारदार हथियार से पत्नी का किया मर्डर

अकरम खान

  • अलीगढ़ ,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां मामूली बात पर पति ने पत्नी की तेज धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. महिला का शव निर्वस्त्र हालत में बाथरूम में पड़ा था.

Advertisement

यह पूरी घटना थाना बरला क्षेत्र के गांव गाजीपुर की है. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया. स्थानीय ग्रामीण उमेश कुमार सोलंकी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था.

आठ साल पहले हुई थी शादी

मंगलवार दोपहर महिला कपड़े लेकर अपने घर में बने बाथरूम में नहाने के लिए जा रही थी. तभी दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. फिर पति ने घर में रखे धारदार लोहे के गंडासे और डंडे से पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि मोहित कुमार और सपना की शादी आठ साल पहले हुई थी. दोनों का एक चार साल का एक बेटा है. पति मोहित शराब का आदी है. पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था,

Advertisement

हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद 

इस मामले पर डीएसपी सर्जना सिंह ने बताया कि थाना बरला पुलिस को सूचना मिली की गाजीपुर गांव में एक पति ने पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है. सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और पता चला कि पति-पत्नी के बीच पहले से ही पारिवारिक विवाद चला आ रहा था. घटनस्थल से फोरेंसिक टीम ने सूबत जम किया और हत्या में इस्तेमाल किया गया आला कत्ल धारदार हथियार भी बरामद किया. 

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट 

पुलिस ने मौके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है, इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पति ने हत्या करने के बाद गड़ासे को धोकर रख दिया था. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement