मुरादाबाद: पड़ोसी को फंसाने के लिए सरवर आलम ने घर पर लगाया 'I Love Muhammad' पोस्टर, हंगामा

मुरादाबाद के सब्जीपुर गांव में सरवर आलम ने घर की दीवार पर “I Love Muhammad” पोस्टर चिपकाया, विरोध पर गाली-गलौज और मारपीट की. आरोपी ने परिवार को जान से मारने की धमकी दी. थाना पाकबड़ा पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा. घटना से गांव में तनाव पैदा हुआ, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई और हालात नियंत्रण में हैं.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में सरवर आलम. (Photo: ITG) पुलिस की गिरफ्त में सरवर आलम. (Photo: ITG)

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 02 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के सब्जीपुर गांव में देर रात एक युवक द्वारा घर की दीवार पर “I Love Muhammad” लिखा पोस्टर चस्पा करने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया. आपत्ति जताने पर आरोपी ने न सिर्फ गाली-गलौज और मारपीट की बल्कि परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी. मामला बढ़ने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?
गांव निवासी तालिब ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात करीब सवा एक बजे पड़ोसी सरवर आलम उनके घर की दीवार और दरवाजे पर पोस्टर चिपकाने लगा. पोस्टर के कोने में आरोपी का खुद का फोटो भी छपा हुआ था. जब तालिब ने इसका विरोध किया तो सरवर आलम भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आया.

आरोप है कि सरवर जबरन घर के अंदर घुस गया और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. शोर सुनकर मोहल्ले के लोग बाहर आ गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने की कार्रवाई
सूचना मिलते ही थाना पाकबड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं 353, 333, 115, 352, 351 में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश दी और सरवर आलम को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

गांव में तनाव, पुलिस तैनात
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. क्षेत्र की मिश्रित आबादी को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी तरह का साम्प्रदायिक तनाव नहीं पनपने दिया जाएगा और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

क्या है SP का बयान?
इस मामले में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी दी कि थाना पाकबड़ा क्षेत्र के सब्जीपुर गांव निवासी तालिब की तहरीर पर आरोपी सरवर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट और धमकी दी थी जिससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हुई थी. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement