'I Love Muhammad के नाम पर प्रदर्शन केवल पाखंड', बोले मुख्तार अब्बास नकवी

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर पहुंचे और आई लव मोहम्मद विवाद पर कहा कि आस्था और अस्मिता को अराजकता का बंधक बनाने का प्रयास स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन केवल पाखंड है. आजम खान के बसपा में जाने के सवाल पर नकवी ने कहा कि उनका सियासी वजूद समाजवादी पार्टी से जुड़ा है और उन्हें अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए.

Advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Photo: Aamir Khan/ITG) पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Photo: Aamir Khan/ITG)

आमिर खान

  • रामपुर,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

रामपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आई लव मोहम्मद विवाद और आजम खान के राजनीतिक भविष्य पर अपनी राय व्यक्त की. नकवी ने कहा कि आस्था और अस्मिता को अराजकता का बंधक बनाने की कोशिश कतई स्वीकार्य नहीं है. उनका कहना था कि जो लोग इस नाम पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वह केवल पाखंड हैं.

Advertisement

नकवी ने स्पष्ट किया कि मुसलमान होने के नाते मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम उनकी आस्था का हिस्सा हैं और किसी भी तरह से आस्था या अस्मिता को बंधक बनाना गलत है. उन्होंने कहा कि आस्था और अस्मिता को अराजकता या पाखंड के माध्यम से प्रभावित नहीं किया जा सकता.

आई लव मोहम्मद पर मुख्तार अब्बास नकवी का बयान

आजम खान के बसपा में जाने या राजनीतिक बदलाव के सवाल पर नकवी ने कहा कि उनका सियासी वजूद समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि वजूद और पार्टी के बीच टकराव होना मुश्किल है. नकवी ने आगे कहा कि सियासत में कुछ भी हो सकता है, लेकिन मेरी सलाह है कि आजम खान अपनी राजनीति की चिंता छोड़ें और अपनी सेहत पर ध्यान दें.

राजनीति से पहले सेहत की चिंता करें आजम खान

Advertisement

मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर के दौरे में स्थानीय मुद्दों और राजनीतिक सवालों पर लोगों से भी मिले. उन्होंने कहा कि देश और समाज में आस्था और अस्मिता का सम्मान होना चाहिए और किसी भी तरह के पाखंड या अराजक प्रयासों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनके बयान से स्पष्ट हुआ कि भाजपा नेतृत्व आस्था के मुद्दों पर स्पष्ट रुख अपनाए हुए है और नेताओं से उम्मीद की जा रही है कि वे सार्वजनिक विवादों में संयम बरतें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement