उत्तर प्रदेश के आगरा में मां ने दूसरी शादी के बाद अपने दो नाबालिग बच्चों को छोड़ दिया. अब बच्चे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं. बताया जाता है कि महिला के पहले पति की मृत्यु के बाद उसकी जगह अनुकंपा पर नौकरी लगी है. इसके बाद उसने दोनों बच्चों को छोड़ दिया. परेशान होकर नाबालिग बेटे ने मां पर पिता के बदले मिली नौकरी की सैलरी और पेंशन दोनों हड़प लेने का आरोप लगाते हए मामला दर्ज कराया है.
बताया जाता है कि महिला के पहले पति की मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद उसे नगर निगम में आश्रित के तौर पर नौकरी मिल गई थी.पति नगर निगम में सफाई कर्मचारी था.अब महिला पर उसके पुत्र ने पेंशन और सैलरी दोनों लेने का आरोप लगाया है.
पिता को मौत के बाद मां को नगर निगम में मिली नौकरी
बता दें कि महिला मधु के दो नाबालिग बच्चे हैं. मधु के बड़े बेटे ने थाना सदर में मां के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बेटे ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि उसके पिता राकेश नगर निगम में सफाई कर्मचारी थे. एक दिन उनकी मौत हो गई. इसके बाद दादी विद्या देवी ने पिता के स्थान पर मां को नौकरी दिलवाई थी.
मां ने दूसरी शादी के बाद अपने दोनों बेटों को छोड़ा
बेटे ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी मां ने सोनू नाम के शख्स से शादी कर ली और उसी के साथ रहने लगी है. बच्चों का आरोप है कि मधु खर्चे के लिए बच्चों को एक रुपया तक नहीं दे रही है. इस कारण बच्चे अब दर दर की ठोकर खा रहे हैं. बच्चों और उनकी दादी पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. बच्चे पढ़ने और खाने तक के लिए मोहताज हो चुके हैं.
मां के दूसरे पति पर मारपीट का आरोप
बड़े बेटे के अनुसार उसने पहले भी नगर आयुक्त से मां की शिकायत की थी. इस शिकायत से मां के दूसरे पति सोनू भड़क गया और 6 मार्च 2024 को रास्ते में उसे पकड़ कर पीट दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. सोनू ने मधु के बेटे से शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया. इसके बाद लड़का किसी तरह जान बचाकर घर वापस आया.
मां और उसके दूसरे पति के खिलाफ मामला दर्ज
इस घटना के बाद मधु के बड़े बेटे ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया. बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. सोनू, मधु और दो अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एसीपी सदर पीयूष कांत राय ने बताया कि पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी सोनू की गिरफ्तारी हो चुकी है.
अरविंद शर्मा