चलती ट्रेन में शुरू हुई प्रसव पीड़ा, मुरादाबाद में महिला कांस्टेबल ने प्लेटफॉर्म पर ही कराई सुरक्षित डिलीवरी

बिहार जाने वाली एक ट्रेन में एक महिला अपने पति के साथ सफर कर रही थी. इसी बीच उसे प्रसव पीड़ा उठ गई. जिसके बाद महिला को मुरादाबाद में उतारकर जीआरपी थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल बबीता की मदद से सुरक्षित डिलीवरी कराई गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुधवार को एक महिला ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बच्चे को जन्म दिया. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ गरीब रथ में सफर कर रही थी. इसी दौरान चलती ट्रेन में उसे प्रसव पीड़ा होने लगी. जिसके बाद महिला को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर उतारा गया.

महिला की हालत देख जीआरपी थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल बबीता दौड़ती हुई मौके पर पहुंचीं. लेकिन महिला की हालत ऐसी थी कि महिला कांस्टेबल ने प्लेटफॉर्म पर ही उसकी डिलीवरी कराने का फैसला लिया.  जिसके बाद महिला आरक्षी ने अन्य महिलाओं की मदद से पर्दे का कवर बनाकर डिलीवरी करवाई. महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराने के लिए जीआरपी की कांस्टेबल बबीता को डीजीपी ने 10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: तेजस विमानों की डिलीवरी में देरी पर IAF चीफ ने जताई चिंता, बोले- 40 जेट्स का ऑर्डर अभी तक नहीं मिला

जानकारी के मुताबिक 8 जनवरी 2025 को थाना जीआरपी मुरादाबाद को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला यात्री अपने पति के साथ ट्रेन नंबर 14202 गरीब रथ एक्सप्रेस से अमृतसर से हाजीपुर, बिहार की यात्रा कर रही थी. इसी बीच महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. इस सूचना पर तत्काल थाना हाजा से महिला आरक्षी 997 बबीता कुमारी को पुलिस बल के साथ भेजा गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची कांस्टेबल ने महिला यात्री की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल मुरादाबाद स्टेशन पर उतार लिया.

इस दौरान महिला आरक्षी द्वारा मानवीयता का परिचय देते हुए रेलवे स्टेशन पर मौजूद अन्य महिला यात्रियों की मदद से सुरक्षा घेरा बनाकर प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ही महिला यात्री की डिलीवरी कराई गई. इसके बाद तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से महिला यात्री व नवजात शिशु को जिला अस्पताल मुरादाबाद में भर्ती करवाया गया. फिलहाल महिला और बच्चे दोनों की हालत ठीक है. 

Advertisement

मुरादाबाद जीआरपी इंस्पेक्टर द्वारा बताया गया सूचना मिली थी कि महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है. जिसके चलते महिला आरक्षी को मौके पर भेजा गया था. महिला की स्थिति को देखते हुए महिला आरक्षी ने अन्य महिलाओं की मदद से ही प्लेटफॉर्म पर डिलीवरी करवाई. इसके बाद तुरंत बाद महिला को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement