Video: चलती स्कूटी पर नहाते हुए दो लड़कों ने बनाई Reel, अब एक्शन लेगी ट्रैफिक पुलिस

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक रील वायरल हो रहा है. इसमें दो लड़के गर्मी से बचने के लिए चलती स्कूटी पर नहाते दिख रहे हैं. पीछे बैठे लड़के ने बकायदा बाल्टी में पानी भर रखा है और स्कूटी चला रहे युवक के सिर पर डालता दिख रहा है. साथ ही खुद भी पानी से नहा रहा है. इस दौरान ऐसी ही हालत में बिना हेलमेट के दोनों शहर की सड़कों पर घूमते दिख रहे हैं.

Advertisement
स्कूटी पर नहाने का रील स्कूटी पर नहाने का रील

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

मुरादाबाद में चलती स्कूटी पर नहाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, भीषण गर्मी से बचने के लिए  स्कूटी चलाते हुए सड़कों पर यहां-वहां घूम-घूमकर नहाते हुए दो लड़कों ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. रील वायरल होने के बाद मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस ने इसका संज्ञान लिया है और लड़कों पर कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है. 

Advertisement

इन दिनों मुरादबाद में सड़कों पर 2 युवक का चलती स्कूटी पर नहाते हुए एक रील तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दोयुवक भीषण गर्मी से बचने के लिए स्कूटी पर यातायात नियमों का उल्लघंन करते हुए रील बनाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर मुरादाबाद की सड़कों पर स्कूटी पर घूमते हुए बाल्टी में पानी लेकर मग से नहाते हुए युवकों का वीडियो इतना वायरल हुआ कि ये अब पुलिस तक पहुंच गया है.

गर्मी से बचने के लिए स्कूटी पर नहाते हुए बनाई रील
वायरल वीडियो में एक गाना चल रहा है हाय गर्मी...,और गर्मी में ठंडे पानी का लुत्फ उठाते 2 युवक में स्कूटी चला रहे हैं. पीछे बैठा युवक बाल्टी से पानी निकाल कर स्कूटी चला रहे लड़के पर डालता  दिख रहा है. पीछे बैठा युवक कभी अपने ऊपर मग से पानी डालता है, तो कभी स्कूटी चला रहे युवक पर. दोनों बिना हेलमेट शहर की सड़कों पर इसी अंदाज में मस्ती करते दिख रहे हैं. यह रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस लड़कों पर कार्रवाई करने में जुटी
मुरादाबाद पुलिस ने अब वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है. इस मामले पर मुरादाबाद के एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा कि वीडियो सामने आई है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, वायरल रील में दोनों युवक बिना हेलमेट के चलती स्कूटी पर नहाते दिख रहे है. साथ ही शहर की विभिन्न सड़कों पर ऐसे ही स्कूटी चला रहे हैं. 

गर्मी से बचने के लिए और ज्यादा व्यूज के चक्कर में रील बनाना इन दोनों युवकों को महंगा पड़ सकता है. बाल्टी में पानी भरकर बिना हेलमेट पहने चलती स्कूटर पर नहाने को ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन बताया है. पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट गई है. इसके बाद युवकों पर कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement