वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल ने लड़कियों से लड़कों को बंधवाई राखी, पैर भी छुवाए

यूपी के मुरादाबाद में बजरंग दल ने वैलेंटाइन डे पर लड़कियों से लड़कों के राखी बंधवा दी. बजरंग दल के पदाधिकारियों का कहना था कि पार्क में बैठे लड़के और लड़कियों से उनका रिश्ता पूछा तो वे बोले कि कोई रिश्ता नहीं है. इसके बाद हमने लड़कियों से लड़को को राखियां बंधवा दीं और पैर छुवाए.

Advertisement
बजरंग दल ने लड़कियों से लड़कों को बंधवाई राखी. बजरंग दल ने लड़कियों से लड़कों को बंधवाई राखी.

जगत गौतम

  • मुरादाबाद,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे (Valentine Day) को रक्षा बंधन बना दिया. इस दौरान पार्क में बैठी मिलीं लड़कियों से लड़कों को राखियां बंधवाईं. बजरंद दल का कहना था कि पार्क में बैठे लड़के और लड़कियों के बीच अगर पति-पत्नी का रिश्ता नहीं है तो भाई-बहन का होगा. इसीलिए हमने उनसे राखियां बंधवाई हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, वैलेंटाइन डे पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता बाइक से थाना मंझोला इलाके के हर्बल पार्क पहुंचे. इस दौरान पार्क में कई लड़के-लड़कियां साथ बैठे थे.

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पार्क में बैठे लड़कों को लड़कियों से राखी बंधवाई. इस दौरान मुरादाबाद पुलिस के जवान भी पार्क में मौजूद थे, जिन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कुछ देर बाद पार्क से बाहर जाने को कहा और सभी कार्यकर्ता वहां से चले गए.

राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों के मुताबिक, आज 14 फरवरी के मौके पर कार्यकर्ता मुरादाबाद के हर्बल पार्क में आए और पार्क में मौजूद अकेले लड़के-लड़कियों की देखभाल की. अगर ये लड़के-लड़कियां एक-दूसरे के पति-पत्नी नहीं होंगे तो भाई-बहन होंगे. ऐसे में आज बहन द्वारा भाई को राखी बांधी गई है.

क्या बोले बजरंग दल के पदाधिकारी?

Advertisement

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि भारतीय संस्कृति है कि पति पत्नी के अलावा और जो भी महिलाएं हैं, वह हमारे लिए मां और बहन के समान हैं. ये संस्कृति है. भारत में प्रत्येक व्यक्ति के लिए यही नियम हैं. भारत में कोई भी व्यक्ति अपनी पत्नी को छोड़कर अन्य महिलाओं को बहन की नजर देखेगा.

यदि कोई भेदभाद या कुछ अलग करेगा तो राष्ट्रीय बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा. पार्क में जो लड़का लड़की घूम रहे हैं, उन्होंने हमें बताया कि हमारा कोई रिश्ता नहीं है तो हमने उनसे राखी बंधवाई है, पैर छुवाए हैं. यही रिश्ता रखवाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement