छत से नोटों की बारिश! रामपुर में बंदर ने 'लूटे' 1 लाख रुपये, फिर दूसरी मंजिल पर चढ़कर लगा फेंकने

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक बंदर की शरारत ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी. घर की खूंटी पर टंगे एक लाख रुपये से भरे थैले को लेकर बंदर छत पर जा बैठा और वहां से नोटों की बारिश शुरू कर दी. आसमान से बरसते असली नोट देख नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Advertisement
रामपुर में बदंरों का आतंक (Representational Photo) रामपुर में बदंरों का आतंक (Representational Photo)

आमिर खान

  • रामपुर ,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

यूपी के रामपुर जिले में एक बंदर ने घर की खूंटी पर टंगा एक लाख रुपये का थैला चुरा लिया. बंदर थैला लेकर मकान की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया और वहां से नोटों को नीचे फेंकने लगा. छत से पैसे गिरते देख स्थानीय बच्चों और लोगों में नोट लूटने की होड़ मच गई. 

मकान मालिक के शोर मचाने और लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद बंदर के चंगुल से पैसों का थैला वापस लिया जा सका. यह घटना शाहबाद थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला बेदान में हुई. यहां बंदरों के बढ़ते आतंक के लोग परेशान हैं. 

Advertisement

जब छत से होने लगी नोटों की बारिश

मोहल्ला बेदान में हुई इस घटना को देख लोग दंग रह गए. शुरुआत में तो राहगीरों और बच्चों को लगा कि छत से नकली नोट गिर रहे हैं, लेकिन जब पता चला कि नोट असली हैं, तो नीचे भीड़ इकट्ठा हो गई. बंदर बड़े आराम से दूसरी मंजिल पर बैठकर थैले से नोट निकाल-निकाल कर हवा में उड़ा रहा था. काफी शोर-शराबे और मशक्कत के बाद बंदर को डराकर पैसों का थैला वापस लिया गया, जिससे पीड़ित की मेहनत की कमाई बच सकी.

शाहबाद में बंदरों का पुराना है 'लूट' का इतिहास

शाहबाद इलाके में बंदरों का आतंक नया नहीं है. इससे पहले कोतवाली के सामने डायल 112 के पुलिसकर्मियों का वॉलेट लेकर भी बंदर पेड़ पर चढ़ गए थे और नोट बरसाए थे. इतना ही नहीं, तहसील में बैनामा कराने आए एक व्यक्ति के ढाई लाख रुपये भी बंदरों ने छीन लिए थे और तब भी इसी तरह नोटों की बारिश हुई थी.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement