कार से गायब हुआ रुपयों से भरा बैग, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

बांदा में दिनदहाड़े कार से रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस बैग चोरी करने वाले लड़के की तलाश में जुट गई है. चोरी की यह घटना पेट्रोल पंप के मालिक के साथ हुई. वह बैंक आया हुआ था.

Advertisement
बांदा में रुपयों से भरा बैग चोरी (Video Grab). बांदा में रुपयों से भरा बैग चोरी (Video Grab).

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

यूपी के बांदा में पेट्रोल पंप का पैसा जमा करने बैंक जा रहे व्यक्ति का ध्यान भटकाकर लाखों रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया गया. घटना की वीडियो भी सामने आया है. वहीं, जानकारी मिलने पर बांदा एसपी भी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी तलाश शुरू कर दी है. 

दरअसल, घटना शहर कोतवाली के पॉश इलाके अलीगंज के SBI बैंक के पास की है. शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास पेट्रोल पंप मालिक करीब 7 लाख रुपये से भरे 2 बैग लेकर बैंक पहुंचा था. उसने अपनी गाड़ी बैंक के बाहर खड़ी की. तभी एक अंजान व्यक्ति उसके पास पहुंचा और कहने लगा कि कार के बोनट से धुआं निकल रहा है. पेट्रोल पंप मालिक का युवक की बातों में आ गया और कार से बाहर निकलकर बोनट खोलकर देखने लगा. 

Advertisement

घटना का जो सीसीटीवी सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि पेट्रोल पंप मालिक कार को बोनट खोले हुए खड़ा हुआ है. इसी दौरान टोपी लगाया हुआ लड़का चुपके से कार के पास पहुंचता है और कार मालिक की नजरों से बचते हुए लाखों रुपये से भरा हुआ एक बैग लेकर भाग निकलता है. 

देखें वीडियो...

पेट्रोल पंप मालिक जब बोनट बंद कर कार में बैठा तो एक बैग गायब देखकर उसके होश उड़ गए. उसने आस-पास के लोगों से पूछा तो कुछ पता नहीं चला. इसके बाद वह सीधा थाने गया और रिपोर्ट दर्ज कराई.

सीसीटीवी में नजर आया युवक

घटना की जानकारी लगते ही एसपी बांदा अभिनंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आस-पास दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज देखीं. इस दौरान पुलिस को नजर आया कि कार से बैग निकालने वाला लड़की बाबूलाल चौराहे तरफ भगता नजर आया है. एसपी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बैग चोरी करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement