हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री रैकेट केस में उन्नाव का ये मेडिकल कॉलेज भी फंसा, ED कर रही जांच

हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री और मार्कशीट रैकेट की जांच में अब उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज का नाम भी सामने आया है. ईडी ने मोनाड यूनिवर्सिटी से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी कर कॉलेज के प्रिंसिपल अखिलेश मौर्या के संभावित कनेक्शन की जांच शुरू की है.

Advertisement
ईडी इस नेटवर्क से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल की तहकीकात कर रही है. (File Photo: ITG) ईडी इस नेटवर्क से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल की तहकीकात कर रही है. (File Photo: ITG)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

हापुड़ की मोनाड यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री और मार्कशीट रैकेट की जांच एक बार फिर सुर्खियों में है. सूत्रों के मुताबिक, अब उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज का नाम भी इस नेटवर्क से जुड़कर सामने आया है. बताया जा रहा है कि कॉलेज के कुछ छात्रों की डिग्रियां और मार्कशीटें मोनाड यूनिवर्सिटी के फर्जी दस्तावेजों के जरिए जारी की गई थीं.

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में मोनाड यूनिवर्सिटी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है. जांच एजेंसी अब सरस्वती मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल अखिलेश मौर्या के कनेक्शन की भी जांच कर रही है. ईडी का मानना है कि इस नेटवर्क के जरिए न केवल फर्जी डिग्रियां जारी की जा रही थीं, बल्कि इसमें मनी लॉन्ड्रिंग की भी बड़ी भूमिका है.

दो साल पहले STF ने किया था भंडाफोड़

जांच का दायरा बढ़ाने में उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) की पुरानी रिपोर्ट अहम साबित हुई है. करीब दो साल पहले एसटीएफ ने मोनाड यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़ किया था, जिसमें यूनिवर्सिटी के चेयरमैन विजेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 

उस समय सामने आया था कि छात्रों से मोटी रकम लेकर उन्हें फर्जी डिग्रियां और मार्कशीटें दी जाती थीं. अब ईडी इस मामले में नए वित्तीय सुरागों की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क के जरिए कितने करोड़ रुपये की हेराफेरी की गई और किन संस्थानों तक इसके तार फैले हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement