महोबा में SIR के दबाव ने ली शिक्षामित्र की जान, कुएं में मिला शव, परिजनों बोले- काम का बोझ बना आत्महत्या की वजह

महोबा के पवा गांव में SIR कार्य के दबाव में काम कर रहे शिक्षामित्र शंकरलाल राजपूत का शव गांव के पास एक कुएं में मिला. परिवार का आरोप है कि रोजाना सैकड़ों फॉर्म भरने और अधिकारियों के लगातार दबाव के कारण उन्होंने आत्महत्या की. मौत से ग्रामीण और सहकर्मी आक्रोशित हैं और SIR प्रणाली की समीक्षा की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
कुएं में मिला शव (Photo: Screengrab) कुएं में मिला शव (Photo: Screengrab)

नाह‍िद अंसारी

  • महोबा ,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पवा गांव में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सोमवार शाम से लापता शिक्षामित्र शंकरलाल राजपूत का शव गांव के पास स्थित एक कुएं में मिला. 50 वर्षीय शंकरलाल प्राथमिक विद्यालय पवा में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थे और करीब दो दिनों से घर नहीं लौटे थे.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौत की खबर से परिवार, ग्रामीणों और साथ काम करने वाले कर्मियों में शोक और आक्रोश फैल गया.

Advertisement

50 वर्षीय शख्स का शव कुएं में मिला

परिजन का कहना है कि SIR कार्य के दौरान उन पर लगातार ज्यादा फॉर्म भरने का दबाव था. मृतक की पुत्री अंजनी ने बताया कि उनके पिता रात को भी ठीक से सो नहीं पाते थे और अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द काम पूरा करने का दबाव डालने की बात करते थे. सोमवार शाम वे घर से निकले थे और फिर लौटकर नहीं आए.

मृतक के भतीजे बृजेंद्र और जितेंद्र ने भी आरोप लगाया कि क्षमता से अधिक काम और मानसिक तनाव के कारण शंकरलाल ने यह कदम उठाया. वे कहते हैं कि रोजाना 100 से ज्यादा फॉर्म भरने का लक्ष्य रखा गया था जिससे तनाव बढ़ता जा रहा था.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बीएलओ बृजेंद्र सिंह ने भी स्वीकार किया कि SIR कार्य में दबाव बहुत अधिक है. उन्होंने बताया कि 1344 मतदाताओं की जानकारी जुटाने का काम उन्हें और शंकरलाल को मिला था. घर-घर जाकर फॉर्म भरने में अक्सर लोगों की नाराजगी और अभद्र भाषा का सामना करना पड़ता था जिससे मानसिक तनाव और बढ़ जाता था.

Advertisement

प्राथमिक विद्यालय पवा के प्रधानाचार्य नूतन कुमार मिश्रा ने भी माना कि पिछले कई दिनों से SIR के कारण स्कूल के शिक्षक और सहायक कर्मी अत्यधिक दबाव में काम कर रहे हैं. इससे पढ़ाई पर भी असर पड़ा है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं परिजन और ग्रामीण अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और SIR प्रणाली की समीक्षा को जरूरी बता रहे हैं. यह घटना सरकारी कार्यों के दबाव में काम करने वाले कर्मचारियों की मानसिक हालत और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement