VIDEO: विधायक बेदी राम ने जूते की ठोकर से उखाड़ दी सड़क, ठेकेदार पर जमकर बिफरे

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आम जनता की सुविधा के लिए तमाम योजनाओं को पारदर्शी और मानक अनुरूप चलाने का दावा कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार की योजना में ठेकेदार भ्रष्टाचार करने में लगे हैं. ताजा मामला गाजीपुर के जखनिया विधानसभा के जंगीपुर-बहरियाबाद रोड का है.

Advertisement
सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक बेदी राम. सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक बेदी राम.

विनय कुमार सिंह

  • गाजीपुर,
  • 30 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जखनिया से विधायक बेदी राम सड़क निर्माण में खामियों की शिकायत पर जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने जोर से जूता मारा तो सड़क भरभराकर बिखर गई. इसके बाद वो गिट्टी और डामर की क्वॉलिटी देखकर आक्रोशित हो गए. उन्होंने कहा, "ऐसी बनती सड़क है? कौन है इस सड़क का ठेकेदार?"

मामला गाजीपुर के जखनिया विधानसभा के जंगीपुर-बहरियाबाद मेन रोड का है. इसी को लेकर जखनियां विधानसभा से सुभासपा विधायक बेदी राम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें विधायक एक सड़क पर जूता रगड़ते नजर आ रहे हैं और जूता रगड़ने से सड़क उखड़ती दिख रही है. करीब 4.5 किलोमीटर की इस सड़क को पीब्लूडी बना रहा है. करीब एक किलोमीटर सड़क का निर्माण भी हो गया है.

Advertisement

वायरल वीडियो बुधवार (29 मार्च) का है. इसके बारे में विधायक बेदी राम ने बताया, "मैं अपने कार्यालय में बैठकर जनसमस्याओं को सुन रहा था. इसी दौरान मुझे इस घटिया सड़क निर्माण की बात पता चली. इसके बाद मैं मौके पर गया. वहां पीडब्ल्यूडी का कोई अधिकारी नहीं था. मैंने ठेकेदार से इस बात पूछा और पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों से बात की."

6 महीने भी नहीं चलती सड़क- विधायक

विधायक ने कहा, "सड़क मानक के अनुरूप नहीं बनाई जा रही थी. ऐसा निर्माण हो रहा था कि वो एक साल क्या 6 महीने भी नहीं चलती. इससे सरकार और मेरी दोनों की बदनामी होती. अपने क्षेत्र के लोगों से कह रखा है कि कहीं भी घटिया निर्माण दिखे, तो तुरंत अवगत कराएं. ये बात मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा में कही थी और मैंने जब इस मानक-विहीन निर्माण के बारे में सुना तो जाकर उसे रोक दिया है." उधर, मामले का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने कमेटी बनाई है और जांच कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement