पेड़ से उल्टा लटकाया, बेरहमी से पीटा और चोटों पर लगाई मिर्च... मोबाइल चोरी के शक में युवक से बर्बरता

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) में एक युवक को कुछ लोगों ने पेड़ से उल्टा लटका दिया. इसके बाद बेरहमी से पीटा. आरोपियों ने युवक की चोटों पर मिर्च लगा दी. युवक लोगों से बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई भी बचाने नहीं पहुंचा. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा. (Video Grab) युवक को पेड़ से उल्टा लटकाकर पीटा. (Video Grab)

सुरेश कुमार सिंह

  • मिर्जापुर,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) में मोबाइल चोरी के शक में एक युवक को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया. युवक को उलटा दिया, इसके बाद उसकी चोटों पर मिर्च भी लगा दी. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने पिटाई करने वाले चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो 3 दिसंबर 2023 का बताया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला हलिया ब्लाक के महुगढ़ी गांव का है. यहां के रहने वाले युवक राजेश धरिकार, छोटू धरिकार, हंसराज, राजेश धरिकार ने मोबाइल चोरी के शक में जयशंकर बहेलिया को पकड़ लिया और घर के सामने पेड़ में रस्सियों से बांधकर उल्टा लटकाकर पीटने लगे.

पेड़ से उल्टा लटका युवक पिटता रहा, लोग तमाशा देखते रहे

इस दौरान युवक बचाने की गुहार लगाता रहा, मगर कोई बचाने नहीं आया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे और मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. इसके बाद जब मौके पर जयशंकर की मां पहुंचीं, तब भी आरोपी रस्सी खोलने को तैयार नहीं थे.

काफी देर बाद जब घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तो युवक को छुड़ाकर लाई. पिटाई के कारण युवक को गंभीर चोट आई है. पीड़ित युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी ने क्या कहा?

पीड़ित युवक की मां का कहना है कि बेटे को बाजार से पकड़कर ले गए थे. पेड़ से बांधकर पीटा, फिर उसके शरीर पर मिर्ची लगा दी. जब दीवान जी आए, तब छोड़ा. इस मामले में क्षेत्राधिकारी लालगंज मंजरी राव का कहना है कि केस दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement