UP: मंदिर में घुसे दो कम उम्र के लड़के, दानपेटी का ताला तोड़ा और चढ़ावा लेकर हो गए फरार

यूपी के देवरिया में स्थित एक मंदिर में दानपेटी से चोरी की वारदात सामने आई है. यह घटना मंदिर में लगे CCTV में कैद हो गई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो कम उम्र के लड़के मंदिर में घुसते हैं और दानपेटी से पैसे निकालकर फरार हो जाते हैं. कैमरे पर नजर पड़ते ही दोनों चेहरा छिपाते दिखे. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना. (Screengrab) सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना. (Screengrab)

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से मंदिर से चोरी की घटना सामने आई है. यहां शहर के पॉश इलाके न्यू कॉलोनी स्थित परमार्थी पोखरे के पास दुर्गा मंदिर में सोमवार की देर रात दो चोर घुस गए. चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर चढ़ावे की रकम पर हाथ साफ कर दिया. यह पूरी वारदात मंदिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Advertisement

वायरल CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो कम उम्र के लड़के मंदिर के मुख्य गेट को फांदकर अंदर दाखिल होते हैं और सीधे दानपेटी तक पहुंचते हैं. वे पहले चारों तरफ नजर घुमाकर स्थिति का जायजा लेते हैं और फिर बड़ी सफाई से दानपेटी का ताला तोड़ते हैं.

यह भी पढ़ें: मंदिर से चोरी हुई 200 साल पुरानी 1 करोड़ की मूर्ति...पुलिस ने एक दिन में ऐसे दबोचा चोरों को

इसके बाद जैसे ही उनकी नजर कैमरे पर पड़ती है, वे अपना चेहरा हाथ से छिपाते हुए नजर आते हैं. बावजूद इसके, उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. यह पूरी घटना शहर की पॉश लोकेशन पर हुई है, जो कि सदर कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित है.

इस पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी ने बताया कि यह घटना 23-24 जून की रात की है. मंदिर के पुजारी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. आसपास के इलाकों में पहचान करने की कोशिशें की जा रही हैं. स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement