20 सेकंड में 14 बार मारी चप्पल... लखनऊ में स्कूटी पर पीछे बैठी महिला साथी ने युवक को चप्पलों से पीटा- Video

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक स्कूटी पर पीछे बैठी महिला स्कूटी चला रहे युवक को पीछे से चप्पलों से पीट रही है.

Advertisement
लखनऊ में स्कूटी चलाते समय पीछे बैठी महिला साथी ने युवक को चप्पलों से पीटा लखनऊ में स्कूटी चलाते समय पीछे बैठी महिला साथी ने युवक को चप्पलों से पीटा

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की अपने साथी युवक को स्कूटी चलाते समय चप्पलों से पीटते हुए नजर आ रही है. स्कूटी पर पीछे बैठी लड़की ने सिर्फ 20 सेकेंड में लड़के को 14 बार चप्पल मारी. हैरानी की बात यह रही कि लड़का बिना किसी विरोध के यह सब सहता रहा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह घटना 19 मई को हुई थी. अब यह वीडियो लखनऊ के 'तहज़ीब के शहर' की छवि को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. घटना के वायरल होते ही पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है. इंदिरा नगर थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. एसएचओ ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है और न ही स्कूटी का नंबर ट्रेस हो पाया है. अगर शिकायत मिलती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: UP: पति ने पार की क्रूरता की हद, पहले पत्नी को पीटा, फिर छत से उल्टा लटकाया

लड़की ने 14 बार मारी चप्पल

वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि युवक स्कूटी चला रहा है और युवती पीछे बैठी है. जबकि बगल से एक कार जा रही है. वहीं, सड़क पर चहल-पहल भी है और लोग अपने जरूरी कामों के लिए जा रहे हैं. इस दौरान स्कूटी पर बैठी महिला युवक को पीछे से चप्पलों से मार रही है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि महिला चप्पलों से मारने के दौरान युवक को कुछ अपशब्द भी कह रही है. 

Advertisement

वहीं, इस दौरान सड़क पर बाइक और कार से आते-जाते लोगों ने उसे रोका भी नहीं. इस वीडियो के वायरल होने पर 'तहज़ीब के शहर' की छवि को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. यह वीडियो लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement