Hamirpur: खेलते-खेलते 11 साल की बच्ची की मौत, गांव में फैली दहशत

हमीरपुर में स्कूल में खेलते-खेलते अचानक 11 साल बच्ची की मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्ची की मौत का सही कारण पता चल पाएगा. बताया जा रहा है कि इलाके में ऐसे कई मौतें हो चुकी हैं.

Advertisement
अंशिका (फाइल- फोटो) अंशिका (फाइल- फोटो)

नाह‍िद अंसारी

  • हमीरपुर ,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

यूपी के हमीरपुर जिले में स्कूल में खेलते-खेलते पांचवीं की छात्रा की अचानक मौत हो गई है. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यहां पर नाचते, गाते और अभिनय करने के दौरान कई लोगों की मौत हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. यह मामला बिवांर थाना क्षेत्र के लोदीपुर (जलालपुर) गांव का है.

Advertisement

प्रिंसिपल बच्ची को लेकर भागे अस्पताल 

पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली 11 साल की अंशिका स्कूल में खेलते-खेलते नीचे गिर गई. तुरंत ही स्कूल के प्रिंसिपल कमलेश कुमार कुशवाहा ने बच्ची के परिजनों को सूचना दी और गांव के ही प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया.

इसके बाद बच्ची को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बच्ची की मौत का सही कारण पता चल पाएगा.

घटना के बाद गांव में पसरा मातम 

मृत बच्ची के पिता राजमिस्त्री हैं और उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. अंशिका भाई-बहनों से सबसे छोटी थी. इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement