ग्रेटर नोएडा में चार दिन से लापता सन्नी की नहर में मिली लाश, पिता ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर से लापता एक 16 साल के नाबालिग का शव जेवर के नहर में मिला. मृतक की पहचान सन्नी रावल के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सन्नी के दोस्त और उसके साथियों पर आरोप लगाया है. पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है

Advertisement
सन्नी की मौत के बाद पसरा मातम सन्नी की मौत के बाद पसरा मातम

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

यूपी के ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव से 10 जून को लापता हुए 16 साल के नाबालिग सन्नी रावल का शव शुक्रवार सुबह जेवर के नहर में बहता हुआ मिला. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई.

शव मिलने की सूचना पर जेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया. शव की पहचान सन्नी रावल के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम विनोद रावल है.  इस गुमशुदगी को लेकर सूरजपुर थाने में पहले से ही मामला दर्ज था.

Advertisement

परिजनों के अनुसार, सन्नी 10 जून को गांव के एक दोस्त के साथ निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा. उनका कहना है कि सन्नी का दोस्त से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सन्नी की हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया. 

परिजन बेहद आक्रोशित हैं क्योंकि मृतक सन्नी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मां की पहले ही मृत्यु हो चुकी है और अब पिता भी बेसहारा हो गए हैं.

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि शव की पहचान सन्नी रावल के रूप में हुई है, जो सूरजपुर थाना क्षेत्र से लापता था. पहले से दर्ज मामले को आधार बनाकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तीन संदिग्ध नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य बिंदुओं पर भी जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement