Bareilly Couple Love Story: हरिशंकर के प्यार में मेहतशा ने बदला अपना धर्म, मंदिर में रचाई शादी, अब पुलिस से लगाई ये गुहार

मेहतशा ने अपने 1 मिनट 29 सेकंड के वीडियो में कहा कि मैं अपनी मर्जी से घर से निकली हूं. हरिशंकर उर्फ लुक्का के साथ शादी रचाई है. कोई जोर दबाव नहीं था. एसएसपी साहब से रिक्वेस्ट है कि हमें सिक्योरिटी प्रदान करें, नहीं तो मेरे चाचा-चाची मुझे मार देंगे.

Advertisement
बरेली के इस कपल ने की लव मैरिज बरेली के इस कपल ने की लव मैरिज

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में मेहतशा नाम की युवती ने धर्म परिवर्तन करके अपने हिंदू प्रेमी के साथ जाकर मंदिर में शादी कर ली. शादी के बाद उसने वीडियो वायरल करके एसएसपी से सुरक्षा की लगाई है. मेहतशा का कहना है कि उसकी जान को खतरा है. क्योंकि, उसके चाचा-चाची उसे एक बुजुर्ग के हाथ बेचना चाहते हैं.  

आपको बता दें कि यह पूरी घटना बरेली के बारादरी क्षेत्र के हजियापुर इलाके की है. मेहतशा ने अपने 1 मिनट 29 सेकंड के वीडियो में कहा कि मैं अपनी मर्जी से घर से निकली हूं और हरिशंकर उर्फ लुक्का के साथ शादी रचाई है. कोई जोर दबाव नहीं था. अब एसएसपी साहब से रिक्वेस्ट है कि हमें सिक्योरिटी प्रदान करें, नहीं तो मेरे चाचा-चाची मुझे मार देंगे. फिलहाल, जहां भी हूं सेफ हूं और खुश हूं. मेरे ससुराल वालों को परेशान ना किया जाए, उनको हमारे बारे में कुछ नहीं पता है. 

Advertisement

वहीं, इस मामले में मेहतशा के परिजनों की ओर से हरिशंकर के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. हरिशंकर के माता-पिता व भाई के खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है. आरोप है कि मेहतशा को फंसाकर शादी कराई गई है. लेकिन मेहतशा ने वीडियो जारी करके इन आरोपों को खारिज किया है.  

ऐसे करीब आए मेहतशा और हरिशंकर

बताया जा रहा है कि दोनों एक ही मोहल्ले में रहते हैं. कुछ समय पहले ही दोनों की मुलाकात हुई थी. फिर धीरे-धीरे बातचीत होने लगी. जल्द ही उनमें दोस्ती हो गई. ये दोस्ती एक दिन प्यार में बदल गई. इस बीच मेहतशा को पता चला कि उसके चाचा उसे किसी बुजुर्ग के हाथ बेचना चाहते हैं, शादी करवाना चाहते हैं. ऐसे में उसने अपने प्रेमी हरिशंकर के साथ घर से भागने की प्लानिंग बनाई. यहां देखें युवती का वीडियो... 

Advertisement

प्लान के तहत 1 अप्रैल को दोनों घर से भाग गए और मंदिर में जाकर शादी कर ली. अब मेहतशा ने हरिशंकर के साथ रहते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है और कहा है कि उसने मर्जी से प्रेम विवाह किया है. घरवाले उसे मारना चाहते हैं. ऐसे में पुलिस उनकी जान की रक्षा करे. साथ ही ससुराल वालों को परेशान न करे. 

पुलिस का कहना है कि लड़की पक्ष से शिकायत मिली है. मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच-पड़ताल की जा रही है. अब लड़की का एक वीडियो सामने आया है. उसकी भी पड़ताल की जा रही है. फिलहाल, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement