'काम से पहले रोज एक घंटे एक्सरसाइज करते हैं हमारे कर्मचारी,' दिवाली बोनस में कार गिफ्ट देने वाले कारोबारी ढोलकिया का इंटरव्यू

Diamond Merchant Ghanshyam Dholakia Interview: गुजरात के हीरा व्यापारी घनश्याम ढोलकिया बताते हैं कि उन्होंने आज तक अपने कंपनी से किसी भी कर्मचारी को नहीं निकाला है. यहां तक कि Covid के वक़्त भी उन्होंने एक भी कर्मचारी को नहीं निकाला था.

Advertisement
गुजरात के हीरा व्यापारी घनश्याम ढोलकिया. गुजरात के हीरा व्यापारी घनश्याम ढोलकिया.

मनीष चौरसिया

  • गौतमबुद्धनगर,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

आपने वो खबर तो जरूर सुनी होगी कि गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने अपने कर्मचारियों को दीपावली बोनस में फ़्लैट दिया. कई कर्मचारियों को गाड़ी गिफ़्ट कर दी. और तो और, ये व्यापारी अपने कई कर्मचारियों की करोड़ों की एफडी भी करवा चुके हैं. कई कर्मचारियों को परिवार सहित विदेश यात्रा पर भेज चुके हैं.

गुजरात के हीरा व्यापारी घनश्याम ढोलकिया से हमारी मुलाक़ात हुई. घनश्याम बताते हैं कि उन्होंने आज तक अपने कंपनी से किसी भी कर्मचारी को नहीं निकाला है. यहां तक कि कोविड के वक़्त भी उन्होंने एक भी कर्मचारी को नहीं निकाला.

Advertisement

देश में जहां एक तरफ़ उद्योगपतियों में ज़्यादा से ज़्यादा मुनाफा कमाने की होड़ लगी है, सबसे अमीर कौन, इस बात की दौड़ लगी है. वहीं, घनश्याम ढोलकिया एक ऐसे व्यापारी हैं जो अपने कर्मचारियों का इतना ख़याल रखते हैं, जितना शायद कोई भी नहीं रखता होगा. 

उद्योगपति ढोलकिया बताते हैं कि रोज कर्मचारियों को पहले एक घंटे एक्सरसाइज करने के लिए कहा जाता है ताकि वो स्वस्थ रहे हैं. इतना ही नहीं, ऑफ़िस या फ़ैक्ट्री पहुंचने पर सबसे पहले प्रार्थना होती है, फिर राष्ट्रगान होता है और उसके बाद काम शुरू किया जाता है. देखें Video:- 

घनश्याम ढोलकिया बताते हैं, उन्होंने ग्राहकों के नाम पर पेड़ लगाए हैं. अब तक 30 लाख से ज़्यादा पौधे वो लगा चुके हैं. वो कहते हैं कि अगर कर्मचारी ख़ुश हैं, तो आपका काम अपने आप आगे बढ़ेगा. हम अपने कर्मचारियों के ज़रिए ही आगे बढ़े हैं, इसलिए उन्हें हर साल दिवाली पर बड़ा बोनस देते हैं. ढोलकिया कहते हैं कि सभी उद्योगपतियों को अपने कर्मचारियों को परिवार का ही एक हिस्सा समझना चाहिए. 

Advertisement

पिता आज भी किसान

घनश्याम ढोलकिया एक किसान परिवार से आते हैं. वो बताते हैं कि उनके पिता आज भी किसानी करते हैं. घनश्याम ढोलकिया का कारोबार आज देश विदेश में चारों तरफ़ फैला हुआ है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement