UP: 7 बच्चों की मां ने खुद को कुंवारी बताकर युवक को अपने प्रेम में फंसाया, फिर जहर देकर मारने की कोशिश का आरोप

मेरठ में एक युवक ने शादीशुदा महिला पर प्यार में धोखा देने और जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. युवक का कहना है कि महिला ने खुद को कुंवारी बताकर प्रेम संबंध बनाए और जब उसने दूरी बनानी चाही तो महिला ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की. पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. फतलहपुर निवासी साहिल नाम के युवक ने आरोप लगाया है कि एक महिला ने खुद को कुंवारी बताकर उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और अब जब उसने उससे दूरी बनानी चाही तो महिला ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की.

साहिल का कहना है कि करीब दो साल पहले उसके पास एक कॉल आई थी. फोन करने वाली महिला ने खुद को नाजरीन बताया और मेरठ के सरधना की रहने वाली बताया. दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया और रिश्ता बन गया. महिला ने खुद को कुंवारी बताया था, लेकिन बाद में साहिल को पता चला कि वह शादीशुदा है और उसके सात बच्चे हैं. महिला का पति भी है.

Advertisement

प्रेमी ने प्रेमिका पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप

जब साहिल ने इस रिश्ते को खत्म करने की कोशिश की, तो महिला ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की. साहिल ने इस घटना की शिकायत थाने में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. साहिल का आरोप है कि महिला उसे लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है और फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही है. महिला ने कुछ युवकों से उसकी पिटाई करवाने की भी कोशिश की.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़ित युवक किसी तरह से जान बचाकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement