मेरठ 'पेशाब कांड' का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. इस मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मुकदमे में सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतों के द्वारा अपमानित करने की धारा-294 बढ़ाई गई है. मेरठ के एसपी सिटी ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर पहले ही सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया जा चुका है. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जानिए पूरा मामला
बता दें कि यूपी के मेरठ का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सात लोग एक युवक को मारपीट रहे हैं. उन्होंने न सिर्फ छात्र को पीटा बल्कि चेहरे पर पेशाब भी कर दिया. पीड़ित 12वीं का छात्र है. वो युवकों से रहम की भीख मांगता रहा लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा.
आरोप है कि कुछ दिन पहले इन युवकों ने मिलकर उसे बंधक बना लिया था और फिर उसके साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने ही घटना का वीडियो बनाया था. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. पहले एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई फिर बाद में दो और लोगों को पकड़ लिया गया. बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के सीधी में कुछ दिन पहले हुए 'पेशाब कांड' ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. लोग उस घटना को भूल भी नहीं पाए थे कि अब उत्तर प्रदेश के मेरठ से भी 'पेशाब कांड' सामने आ गया. फिलहाल, घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. उसने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं.
छात्र पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन
मामला थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन का है. यहां का रहने वाला 12वीं क्लास का छात्र अपनी मौसी के यहां मिठाई देने गया था. आरोप है कि रास्ते में कुछ युवकों ने उसको अपहरण कर बंधक बना लिया. इसके बाद जागृति विहार के सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की. आरोपियों का जब मन नहीं भरा, तो उन लोगों ने छात्र के चेहरे पर पेशाब कर दिया.
परिजनों का आरोप
इधर, छात्र के गायब होने पर उसके परिजन पूरी रात उसको ढूंढते रहे. मगर, वह नहीं मिला. सुबह जैसे-तैसे छात्र अपने घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बताई. परिवार का आरोप है कि वह पुलिस के पास गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. 16 नवंबर को दोबारा पुलिस के अधिकारियों से मिले. इसके बाद फिर FIR दर्ज की गई. परिजनों का आरोप है की शुरू में हल्की धाराओं में FIR दर्ज की गई है. किडनैपिंग की धारा नहीं लगाई गई.
वहीं, मेरठ पुलिस ने बताया कि 'पेशाब कांड' के आरोपी अवी शर्मा, आशीष मलिक, राजन और मोहित ठाकुर के खिलाफ नामजद और तीन अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है. विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में आईपीसी की धारा 147, 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने क्या कहा?
मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि इस घटना के मामले में पूर्व में ही थाना मेडिकल में मुकदमा दर्ज किया गया था. एक मुख्य अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. आज दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में कुल चार नामजद लोगों में से तीन की गिरफ्तारी की जा चुकी है. चौथे अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. मामले में 294 आईपीसी की धारा भी बढ़ाई गई है. परिजनों ने जो तहरीर दी थी उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. उस समय उनको कोई आपत्ति नहीं थी. वीडियो संज्ञान में आने के बाद इसमें धाराएं बढ़ाई गई हैं.
उस्मान चौधरी