कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ पुलिस पूरी तरह सतर्क है. इसी के तहत बुधवार सुबह दो स्थानों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पहली मुठभेड़ थाना दौराला क्षेत्र के लावड़ रोड स्थित काली नदी पुल के पास तड़के 3:11 बजे हुई. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उस पर सवार दो युवक भागने लगे. पीछा करने पर बाइक फिसल गई और एक बदमाश अंकाश पाल उर्फ बाबू बक्सर ने पुलिस पर फायर किया.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गया. उसके पास से .32 बोर की पिस्टल, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई. दूसरी मुठभेड़ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्हेड़ा के पास हुई, जहां दौराला से फरार बदमाश सुहैल उर्फ मुंशी की तलाश की जा रही थी. उसे रोकने पर उसने भी पुलिस पर गोली चला दी.
पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया
जवाबी कार्रवाई में वह भी घायल हुआ और पकड़ा गया. उसके पास से भी .32 बोर की पिस्टल, कारतूस और ₹20,000 नकद बरामद हुए . एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि दोनों बदमाशों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और एक पर ₹25,000 का इनाम भी घोषित था.
उस्मान चौधरी