मेरठ में दो मुठभेड़, दो शातिर बदमाश घायल के बाद गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद

कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ पुलिस द्वारा चलाई जा रही सघन चेकिंग के दौरान बुधवार सुबह दो अलग-अलग मुठभेड़ हुईं. थाना दौराला और पल्लवपुरम क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों की भिड़ंत में दो शातिर अपराधी घायल होकर गिरफ्तार हुए. दोनों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, नकदी और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है.

Advertisement
एनकाउंटर के बाद अंकाश पाल उर्फ बाबू बक्सर को अरेस्ट किया एनकाउंटर के बाद अंकाश पाल उर्फ बाबू बक्सर को अरेस्ट किया

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मेरठ पुलिस पूरी तरह सतर्क है. इसी के तहत बुधवार सुबह दो स्थानों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो शातिर अपराधी गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पहली मुठभेड़ थाना दौराला क्षेत्र के लावड़ रोड स्थित काली नदी पुल के पास तड़के 3:11 बजे हुई. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रोकने की कोशिश की, लेकिन उस पर सवार दो युवक भागने लगे. पीछा करने पर बाइक फिसल गई और एक बदमाश अंकाश पाल उर्फ बाबू बक्सर ने पुलिस पर फायर किया.

Advertisement

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गया. उसके पास से .32 बोर की पिस्टल, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई. दूसरी मुठभेड़ पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के ग्राम दुल्हेड़ा के पास हुई, जहां दौराला से फरार बदमाश सुहैल उर्फ मुंशी की तलाश की जा रही थी. उसे रोकने पर उसने भी पुलिस पर गोली चला दी.

पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया

जवाबी कार्रवाई में वह भी घायल हुआ और पकड़ा गया. उसके पास से भी .32 बोर की पिस्टल, कारतूस और ₹20,000 नकद बरामद हुए . एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि दोनों बदमाशों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं और एक पर ₹25,000 का इनाम भी घोषित था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement