'वो ज्यादा नहीं निकलती थी, चोटी वाला लड़का घर आता-जाता था', पति की 'कातिल' मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के बारे में पड़ोसियों ने बताई ये बात

Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ में मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर जुर्म की ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर लंदन से लौटे अपने पति सौरभ राजपूत को ना सिर्फ मौत के घाट उतारा, बल्कि शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे ड्रम में भरकर सीमेंट से जाम कर दिया. अब मुस्कान के पड़ोसियों ने इस बारे में मुंह खोला है.

Advertisement
हत्यारोपी साहिल और मुस्कान हत्यारोपी साहिल और मुस्कान

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर जुर्म की ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर लंदन से लौटे अपने पति सौरभ राजपूत को ना सिर्फ मौत के घाट उतारा, बल्कि शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे ड्रम में भरकर सीमेंट से जाम कर दिया. और तो और पति का कत्ल करने के बाद वह प्रेमी संग बेफिक्र होकर घूमने के लिए हिमाचल निकल गई. इसके लिए उसने फुलप्रूफ प्लानिंग की थी. परिवार, पड़ोसी, पुलिस को सबको झांसा दिया, लेकिन आखिर में पकड़ी गई. आइए जानते हैं मुस्कान और साहिल को लेकर पड़ोसियों ने क्या कहा...

Advertisement

दरअसल, सौरभ राजपूत ने मेरठ के ब्रह्मपुरी में किराये का मकान लिया था, जिसमें पत्नी मुस्कान और मासूम बेटी रहती थी. सौरभ लंदन में जॉब करता था और उसका कभी-कभी ही यहां आना होता था. बीते महीने सौरभ पत्नी का जन्मदिन मनाने लंदन से लौटा था. लेकिन 4 मार्च को इसी किराये के घर में मुस्कान और साहिल द्वारा सौरभ का कत्ल कर दिया गया. 

मुस्कान के पड़ोसी विकास का कहना है कि मुस्कान के यहां हर दिन रात करीब 9 बजे के बाद एक युवक आता था. वह सीधा उसके कमरे में जाता था. मुस्कान पड़ोसियों से कभी बातचीत नहीं करती थी. वहीं, पड़ोसन कोमल ने बताया कि मुस्कान केवल सामान लेने के लिए ही घर से बाहर आती थी. अगर उसकी बेटी कभी बाहर खेलने की जिद भी करती और बाहर आ जाती, तो मुस्कान जबरन उसे अंदर ले जाती. 

Advertisement

चोटी वाला लड़का रात के समय अक्सर घर आता था: पड़ोसी

कोमल के मुताबिक, मुस्कान के घर पर एक चोटी वाला लड़का रात के समय अक्सर आता था. मुस्कान की एक और पड़ोसी राधा का कहना है कि उन्होंने पिछले 2 सालों में मुस्कान को 4 से 5 बार ही घर से बाहर आते हुए देखा है. यहां तक की वह किसी त्योहारों पर भी बाहर नहीं आती थी और उसके घर में कोई रिश्तेदार भी नहीं आता था.

ये भी पढ़ें- चाकू-ड्रम-सीमेंट, नशे की गोली, परिवार और पड़ोसियों को झांसा... पति की हत्या के लिए मुस्कान ने बनाया था फुलप्रूफ प्लान

हत्यारोपी साहिल की नानी का बयान

इस पूरे मामले में साहिल शुक्ला की नानी का भी बयान सामने आया है. उनका कहना है कि मेरी बेटी यानी साहिल की मां 18 साल पहले मर चुकी है. दामाद नोएडा में काम करते हैं. क्या काम करते हैं, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. साहिल नशा करता था, शराब पीता था. मगर उसने कभी किसी लड़की से नहीं मिलवाया.

मुस्कान के पैरेंट्स बोले- उसे फांसी होनी चाहिए 

जब मुस्कान के माता-पिता को इस हत्याकांड की सच्चाई पता चली, तो वे भी हैरान रह गए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हम अपनी बेटी का साथ नहीं देंगे. मुस्कान की मां ने कहा- हमने जब सुना कि उसने यह सब किया है, तो हमने साफ कह दिया कि हम उसका साथ नहीं देंगे. सौरभ बहुत अच्छा लड़का था और हमारी बेटी से बहुत प्यार करता था. उसे न्याय मिलना चाहिए. मुस्कान के पिता ने भी दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बेटी ने पहले झूठ बोला कि सौरभ का मर्डर उसकी बहन और जीजा ने किया, लेकिन जब हमने सवाल किए, तो वह फंसती चली गई. 

Advertisement

मुस्कान के पिता ने कहा- जब मैं उसे थाने ले जा रहा था, तो उसने खुद कबूल किया कि उसने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की है. उन्होंने आगे कहा कि मेरी बेटी ने जो किया है, वह अक्षम्य है. उसने जीने का हक खो दिया है. मैं चाहता हूं कि उसे फांसी हो ताकि आगे कोई ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement