मेरठ: रैपिड रेल और सड़क निर्माण में बाधा बन रही थी मस्जिद, आपसी सहमति के बाद हटाई गई

रैपिड रेल और सड़क चौड़ीकरण के काम में बाधा बन रही सालों पुरानी दिल्ली रोड पर स्थित मस्जिद को सहमति से शुक्रवार को हटा दिया. मस्जिद हटाने के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है.

Advertisement
आपसी सहमति के बाद हटाई गई मस्जिद आपसी सहमति के बाद हटाई गई मस्जिद

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार को रैपिड रेल और सड़क चौड़ीकरण के काम में बाधा बन रही सालों पुरानी दिल्ली रोड पर स्थित मस्जिद को सहमति से हटाने का कार्य शुरू किया गया. जिसके बाद बुलडोजर से रात तक मस्जिद को हटा दिया गया. जिस मस्जिद को हटाया गया, उसे जहांगीर मस्जिद के नाम से जाना जाता था.

बताया जाता है कि मस्जिद को इसलिए हटाया गया, क्योंकि मस्जिद  रैपिड रेल परियोजना और सड़क निर्माण कार्य में बाधा बन रही थी. शुक्रवार को सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस मस्जिद को खाली कर दिया था. साथ ही चौखट और दरवाजे भी निकाल ले गए थे. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने एडीएम सिटी से मुलाकात की और मस्जिद को हटवाने का अनुरोध किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अवैध निर्माण 15 दिन में अगर नहीं गिराया गया तो...', संजौली मस्जिद विवाद में नगर निगम को अल्टीमेटम

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) अधिकारी पिछले कई दिनों से मस्जिद हटाने के लिए सहमति बनाने की कोशिश कर रहे थे. गुरुवार रात एडीएम सिटी बृजेश सिंह और अधिकारियों ने मस्जिद के इमाम से बातचीत की और मस्जिद को हटाने के लिए चर्चा की. शुक्रवार को मस्जिद हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया था. 

शुक्रवार नमाज़ के बाद मस्जिद की कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दोबारा एडीएम सिटी से मुलाकात की. जिसके बाद रात में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मस्जिद को हटाने की प्रक्रिया पूरी की गई. वहीं, मस्जिद को हटाने के तुरंत बाद वहां का मलबा साफ कर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement