मेरठ: गाड़ी निकालने को लेकर विवाद, स्कॉर्पियो से उतरकर युवक ने कपल को पीटा, Video वायरल

उत्तर प्रदेश के मेरठ (meerut) में गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान स्कॉर्पियो सवार युवक ने दंपत्ति से मारपीट कर दी. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Advertisement
गाड़ी निकालने को लेकर हुआ विवाद. (Screengrab) गाड़ी निकालने को लेकर हुआ विवाद. (Screengrab)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 23 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

यूपी के मेरठ (Meerut) में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें गाड़ी निकालने को लेकर युवक दंपत्ति से मारपीट करता दिख रहा है. एक महिला भी डंडा लेकर युवक को पीटती है. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है, किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है.

यह मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक स्कॉर्पियो कार से रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी उसकी बहस वहां मौजूद एक फूल विक्रेता दंपत्ति से हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि कार सवार युवक ने दंपत्ति पर हमला कर दिया. महिला ने भी अपने बचाव में अंदर से डंडा लाकर युवक पर वार किया.

Advertisement

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: Mumbai: 20 साल पहले पार्किंग विवाद में मारपीट को लेकर कोर्ट ने आदित्य पंचोली को माना दोषी, एक्टर जेल जाने से बचा

इस दौरान मौके पर मौजूद लोग दंपत्ति के समर्थन में आ गए और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. घटना का पूरा वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि कार सवार युवक मेरठ के एक नेता का भतीजा है. हालांकि, जब मंत्री से इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उनका फोन बंद मिला.

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है. अब तक किसी ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वहीं, मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा कि वीडियो की जांच की जा रही है और यदि कोई पक्ष शिकायत दर्ज कराता है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement