मेरठ: नीले ड्रम में पति की लाश छुपाने वाली मुस्कान ने जेल में रखा नवरात्र का व्रत, 6 माह की है प्रेग्नेंट

मेरठ के चर्चित ब्लू ड्रम मर्डर केस की मुख्य आरोपी मुस्कान ने नवरात्र में व्रत रखना शुरू कर दिया है. जेल प्रशासन के अनुसार मुस्कान नियमित रूप से सुंदरकांड और रामायण का पाठ कर रही है. प्रेग्नेंट मुस्कान का मानना है कि भगवान की भक्ति से उसकी जमानत जल्दी हो जाएगी और वह कृष्ण जैसे बच्चे को जन्म देना चाहती है.

Advertisement
जेल में बंद मुस्कान नवरात्र के व्रत रख रही है (Photo: ITG) जेल में बंद मुस्कान नवरात्र के व्रत रख रही है (Photo: ITG)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

मेरठ में हुए चर्चित ब्लू ड्रम मर्डर केस की मुख्य आरोपी मुस्कान इन दिनों जेल में अपने अलग अंदाज से चर्चा में है. चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद मुस्कान ने नवरात्र में व्रत रखना शुरू कर दिया है. जेल अधिकारियों के अनुसार वह नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करती है और रामायण सुनती है.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान का विश्वास है कि भगवान की भक्ति से उसकी जमानत की राह आसान हो जाएगी. मुस्कान 6 महीने की प्रेग्नेंट है और उसकी इच्छा है कि वह भगवान श्रीकृष्ण जैसे बच्चे को जन्म दे. जेल प्रशासन ने बताया कि उसकी दवाइयां और डॉक्टर द्वारा लिखी गई एक्स्ट्रा डाइट नियमित दी जा रही है.

Advertisement

जेल में मुस्कान रख रही है नवरात्र के व्रत

मुस्कान पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया गया था. पुलिस जांच के बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

मुस्कान के जेल में कोई मिलने नहीं आता

जेल अधिकारियों के मुताबिक कैद में आने के बाद दोनों के व्यवहार में बदलाव आया है. साहिल से उसकी नानी और भाई मिलने आते हैं, जबकि मुस्कान से कोई मिलने नहीं आया है. इसके बावजूद उसने भक्ति का रास्ता अपनाया है. जेल प्रशासन का कहना है कि कारागार अब केवल बंद करने की जगह नहीं बल्कि सुधारगृह के रूप में काम कर रही है. मुस्कान का व्रत और पूजा-पाठ इसी का हिस्सा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement