मेरठ में ब्यूटी पार्लर संचालिका की स्कूटी में दारोगा ने लगाई आग, पुलिसकर्मी पर 10 हजार मांगने का आरोप

मेरठ में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि दरोगा स्नेह प्रकाश आजाद उसे धमका रहा था और घर के बाहर खड़ी उसकी स्कूटी में आग लगा दी जिसने तीन और बाइकों को नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है.

Advertisement
दारोगा पर स्कूटी में आग लगाने का आरोप (Photo: Screengrab) दारोगा पर स्कूटी में आग लगाने का आरोप (Photo: Screengrab)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 01 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

मेरठ में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका ने एक दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला थाना लोहिया नगर क्षेत्र की काशीराम आवासीय कॉलोनी का है, जहां रहने वाली आयशा ब्यूटी पार्लर चलाती है. आयशा का आरोप है कि दारोगा स्नेह प्रकाश आजाद उससे लगातार दस हजार रुपये मांग रहा था और फोन व मैसेज कर परेशान कर रहा था. आयशा का कहना है कि उसने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन दारोगा घर आने की धमकी देता रहा.

Advertisement

आयशा ने बताया कि जब उसने घर आने से मना किया तो दारोगा उसके घर पहुंच गया और हंगामा कर वापस लौट गया. आरोप है कि रात में वह अपने साथी के साथ दोबारा आया और घर के नीचे खड़ी उसकी स्कूटी में आग लगा दी. आग की लपटों में पास में खड़ी तीन और बाइकें भी चपेट में आ गईं. आयशा का कहना है कि दरोगा पहले भी मेरठ से निलंबित हो चुका है.

पेट्रोल डालकर स्कूटी में लगाई आग

बताया जा रहा है कि आयशा पहले स्पा सेंटर चलाती थी और उसी दौरान उसकी दारोगा से पहचान हुई थी. दावा है कि कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरों में दारोगा और उसका साथी पेट्रोल की बोतल ले जाते साफ दिखाई दे रहे हैं. कुछ समय पहले निलंबित होने के बाद वह फिलहाल बागपत पुलिस लाइन में तैनात है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी की तलाश में दो टीमें लगाई

पार्लर संचालिका की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और दूसरे की तलाश में दो टीमें लगाई गई हैं. एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपी जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement