'मैंने अमित का हाथ पकड़ा, अमरदीप ने गला घोंटा...' पति को मारकर सांप से कटवाने वाली रविता का कबूलनामा 

मेरठ के एक मामले में  पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को हादसा साबित करने के लिए पति के शव के पास सांप रख दिया, ताकि ऐसा लगे कि सांप काटने से मौत हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम से साफ हुआ कि मौत गला घोंटने से हुई है. महिला ने अब मीडिया के सामने भी कबूलनामा दिया है.

Advertisement
'मैंने हाथ पकड़ा, अमरदीप ने गला घोंटा...' पति को मारकर सांप से कटाने वाली रविता का कबूलनामा  'मैंने हाथ पकड़ा, अमरदीप ने गला घोंटा...' पति को मारकर सांप से कटाने वाली रविता का कबूलनामा 

aajtak.in

  • मेरठ,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

भयानक और चर्चित ड्रम कांड के बाद मेरठ के एक और सनसनीखेज मामले में  पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद हत्या को हादसा साबित करने के लिए पति के शव के पास सांप रख दिया, ताकि ऐसा लगे कि सांप काटने से मौत हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम से साफ हुआ कि मौत गला घोंटने से हुई है. सांप के काटने से पहले ही अमित नामक शख्स की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने अमित की पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है. केस में अब रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए रविता ने काफी कुछ बताया है.

Advertisement

रविता ने कहा है कि अमित उसके साथ रोज मारपीट करता था और उसे गलत धंधे पर बैठाने की धमकी भी देता था. उसने बताया- अमित ने खुद मुझे अमरदीप से मिलवाया था और बाद में कहता था कि मैं अमरदीप को फोन करके बुलाउंगा. उसे मारने में तू मेरा साथ देगी और बाद में तुझे भी मैं मार दूंगा. जैसे वो हमसे कहते थे वो हमने ही कर दिया. रविता ने बताया कि अमरदीप में अमित का गला दबाया था मैंने उसके हाथ और मुंह पकड़ा था. रविता ने बताया कि सांप को अमरजीत खरीदकर लाया था और हमने उसे अमित का लाश के पास ऐसे ही छोड़ दिया था.

मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव का है. यहां रहने वाला अमित मजदूर था. आठ साल पहले उसकी शादी रविता नाम की महिला से हुई थी. तीन छोटे-छोटे बच्चे भी थे. सबकुछ ठीक लग रहा था, लेकिन घर के अंदर कुछ और ही चल रहा था. रविता के गांव के ही एक युवक अमरजीत जो अमित का दोस्त भी था उससे नजदीकियां बढ़ गई थीं.

Advertisement

धीरे-धीरे रविता और अमरजीत का ये रिश्ता प्यार में बदल गया. जब अमित को इसकी भनक लगी, तो उसने विरोध किया. बात-बात पर झगड़े होने लगे. लेकिन रविता ने न तो रिश्ता खत्म किया, न झगड़े. बल्कि पति को ही खत्म करने की प्लानिंग करने लगी. आखिरकार उसने अमरजीत के साथ मिलकर अमित को गला घोंटकर मार डाला और पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने अमित के शव के पास एक सांप को लाकर रख दिया. यही कारण था कि शुरुआत में सबको लगा कि अमित की मौत सांप के काटने से हुई है लेकिन पोर्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि अमित को गला घोंटकर मारा गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement