बिजली के खंभे से टकराने के बाद आग का गोला बनी बाइक... दो लोगों की जलकर मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक हादसा हो गया. जहां बिजली के खंभे में टकराने के बाद एक बाइक में आग लग गई. जिससे दो लोगों की जलकर मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक हादसा हो गया. जहां बिजली के खंभे में टकराने के बाद एक बाइक में आग लग गई. जिससे दो लोगों की जलकर मौत हो गई. घटना मथुरा-वृंदावन रोड पर हाथी बाबा आश्रम के पास की है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह यहां मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से टकराने और उसमें आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई. यह घटना मथुरा-वृंदावन रोड पर हाथी बाबा आश्रम के पास आधी रात के आसपास हुई. मोटरसाइकिल खंभे से इतनी जोर से टकराई कि उसमें तुरंत आग लग गई.

यह भी पढ़ें: बच्चों के साथ यौन शोषण का फोटो-वीडियो बनाता, फिर इंटरनेट पर कर देता शेयर, आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

वाहन पर सवार दो लोग भागने में असफल रहे और बैठे-बैठे ही जिंदा जल गए. स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) जसबीर सिंह ने बताया कि रात करीब एक बजे अलीगढ़ के फतेहपुर बास गोरई गांव के आजाद वहां से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने यह घटना देखी. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.  

Advertisement

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई. जिसके बाद जले हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सिंह ने बताया, "पीड़ितों की अभी पहचान नहीं हो पाई है." जली हुई मोटरसाइकिल के इंजन और चेसिस नंबर का इस्तेमाल कर वाहन के मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement