ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग के बाद जोरदार धमाके, कर्मचारियों ने यूं बचाई जान, VIDEO

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. धमाकों की आवाज और आसमान में उठते काले धुएं के गुबार को देख लोग दहशत में आ गए. फैक्ट्री के कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं. इस दौरान वहां एक परिसर से 25 गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

Advertisement
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग. (Screengrab) ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग. (Screengrab)

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 12 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

ग्रेटर नोएडा के दुजाना थाना क्षेत्र के बादलपुर इलाके में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया. इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आसपास की आबादी क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए.

जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में लगी आग के दौरान पास में ही मौजूद 25 गोवंश आग में फंस गए थे. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बादलपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर गोवंश को बाहर निकाला. पुलिस टीम ने मशक्कत के बाद सभी गोवंश को सुरक्षित बचा लिया.

Advertisement

यहां देखें Video

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की 20 से ज्यादा गाड़ियां तैनात की गईं. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. आग के बीच धमाकों की आवाज भी सुनाई दे रही है, आग बुझाने का काम चुनौतीपूर्ण है. धमाकों और धुएं के कारण आसपास के इलाके में लोग डर के साये में हैं.

इस दौरान पुलिस बल को भी बुला लिया गया है. आग कैसे लगी, ये बात जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगी. फैक्ट्री में किस तरह का केमिकल मौजूद था, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. प्रारंभिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट या अन्य किसी वजह से आग लगी हो सकती है. मौके पर मौजूद दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने के प्रयास में लगी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement