नोएडा में बंद फैक्ट्री में लगी भीषण आग... पूरी बिल्डिंग जलकर हुई खाक

नोएडा के सेक्टर-2 स्थित एक बंद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने के बाद फायर विभाग की और स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. फायर विभाग के आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पा लिया.

Advertisement
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 08 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-2 स्थित एक बंद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. फायर विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. वहीं, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामला थाना फेस-1 इलाके का है.

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-2 स्थित बी ब्लॉक के एक बिल्डिंग में सोमवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने के बाद फायर विभाग की और स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. फायर विभाग के आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पा लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नोएडा की इमारत में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम

हालांकि, तब तक पूरे बिल्डिंग में आग पहुंच गई और पूरी बिल्डिंग जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग बंद थी. बिल्डिंग में पहले एक फैक्ट्री चलता था, जिसे कुछ महीनों पहले ही नोएडा प्राधिकरण की टीम ने सीज कर दिया था. यही कारण है कि आगजनी में किसी तरह की हताहत नहीं हुई. बिल्डिंग में बिजली सप्लाई भी बंद थी. 

मामले में सीएफओ नोएडा ने कही ये बात

सीएफओ नोएडा प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि फायर टीम को सूचना मिली कि B-65 नोएडा सेक्टर-2 में एक बंद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम 4 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. 8 महीनों पहले ही नोएडा प्राधिकरण की टीम ने फैक्ट्री को सीज कर दिया था. इस वजह से किसी तरह की हताहत नहीं हुई है. जांच के बाद आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement