लखनऊ: सोफा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 9 गाड़ियां तैनात

लखनऊ के सोफा कारखाने में मंगलवार को भीषण आग लग गई, जिसमें फर्नीचर और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई. आग बुझाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां चौक, अमीनाबाद, बीकेटी, हजरतगंज और इंदिरा नगर सहित कई फायर स्टेशनों से बुलाई गईं. फर्नीचर और स्पंज सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे बचाव कार्य मुश्किल हो गया है.

Advertisement
बचाव कार्य जारी. बचाव कार्य जारी.

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

लखनऊ के एक सोफा कारखाने में मंगलवार को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. यह घटना ऐसे समय हुई, जब गोदाम में भारी मात्रा में फर्नीचर और अन्य ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, जिससे आग तेजी से फैल गई.

वहीं, आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की. चौक, अमीनाबाद, बीकेटी, हजरतगंज और इंदिरा नगर समेत कई फायर स्टेशनों से 9 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत की.

Advertisement

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: हाईप्रोफाइल सोसायटी में 15वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, कई लोगों को फंसे होने की आशंका

देखें वीडियो...

फर्नीचर सामग्री बनी आग का कारण

कारखाने में बड़ी मात्रा में फर्नीचर, स्पंज और लकड़ी रखी होने के कारण आग तेजी से फैली और बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

फैक्ट्री के तीन कर्मचारियों की झुलसकर मौत

बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा की सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में 25 नवंबर को भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में फैक्ट्री के तीन कर्मचारियों की झुलसकर मौत हो गई. तीनों फैक्ट्री के अंदर ही सो रहे थे. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना थाना बीटा-2 क्षेत्र के साइट-4 की है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement