महाराष्ट्र: हाईप्रोफाइल सोसायटी में 15वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, कई लोगों को फंसे होने की आशंका

महाराष्ट्र के कल्याण के आधारवाड़ी इलाके में हाई-प्रोफाइल वर्टेक्स सोसाइटी की 15वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लग गई. आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पास का एक फ्लैट भी इसकी चपेट में आ गया. वहीं, अब तक 5-7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisement
5-7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. 5-7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

मिथिलेश गुप्ता

  • ,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

महाराष्ट्र के कल्याण के आधारवाड़ी इलाके में हाई प्रोफाइल वर्टेक्स सोसाइटी की 15वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लग गई. आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पास के एक फ्लैट भी इसकी चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मिलते ही केडीएमसी की फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू कर दी.

Advertisement

घटना में अब तक 5-7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि, अभी भी कुछ लोगों के ऊपरी मंजिलों पर फंसे होने की आशंका है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. वहीं, आग कैसे लगी? इसकी भी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के अंबरनाथ में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दूर तक उठीं लपटें

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बता दें कि 25 नवंबर को महाराष्ट्र के अंबरनाथ के आनंदनगर MIDC इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई थी. आग लगने के बाद इलाके में धुआं फैल गया था. बताया जा रहा है कि ये आग रसिनो फार्मा नाम की केमिकल फैक्ट्री में लगी थी. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. यह आग आनंद नगर में स्थित फैक्ट्री में रात करीब 10 बजे आग लगी थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement