UP: मेले में दूसरे लड़कों संग झूले में बैठ गई दुल्हन, गुस्साए पति ने हत्या कर खेत में फेंक दिया शव

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला मेले में दूसरे लड़कों संग झूले में बैठ गई जिसके बाद उसका पति आग-बबूला हो गया. पति ने घर पहुंचते ही पहले पत्नी की पिटाई कर दी और फिर उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया. फिर ससुराल पहुंचकर उसने महिला के परिजनों से कहा खेत में आपकी बेटी का शव पड़ा है.

Advertisement
गन्ने के खेत में मिली महिला की लाश गन्ने के खेत में मिली महिला की लाश

प्रशांत पाठक

  • हरदोई,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक विवाहित महिला का शव गन्ने के खेत में पाया गया. घरवालों को बेटी की हत्या की जानकारी तब हुई जब उसके पति ने ससुराल पहुंचकर बताया की शव खेत में पड़ा है उसे उठा लाओ. घटना शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर गांव की है. 

मृतक महिला के परिजनों ने पति और उसके दोस्तों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिवारवालों का आरोप है कि मेले में झूले पर दो युवकों के साथ बैठ जाने की वजह से पति नाराज था और उसने पहले महिला के मायके में ही उसकी पिटाई की. फिर दोस्तों के संग मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी. 

Advertisement

गन्ने की खेत में महिला का शव पड़े होने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस हत्या के इस मामले में कार्रवाई करने का दावा कर रही है. पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है. 

रिपोर्ट के मुताबिक मृतक चांदनी की शादी एक साल पहले सीतापुर जिले के चांदपुर गांव में प्रवेश कुमार नाम के युवक के साथ हुई थी. प्रवेश ससुराल आया था जहां वो पत्नी के साथ मेला देखने गया था. 

मेला देखने के दौरान चांदनी एक झूले पर बैठ गई जिस पर दो और युवक भी बैठे हुए थे. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में मेले में विवाद हुआ और मेले से वापस घर लौटने पर मारपीट हुई. उसके बाद पति प्रवेश शाहाबाद जाने की बात कहकर निकला था. आरोपी पति ने रास्ते में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पत्नी चांदनी की पहले पिटाई कर दी और फिर गला दबाकर उसकी जान ले ली. 

Advertisement

उसके बाद आरोपी ने ससुराल लौटकर महिला के परिजनों को बताया कि चांदनी का शव खेत में पड़ा है उठा लाओ. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अब इस हत्या की जांच में जुट गई है.

घटना को लेकर हरदोई के एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि सड़क के किनारे खेत में एक महिला का शव मिला है जिसकी उम्र 20 साल थी. लगभग 1 साल पहले उसकी शादी हुई थी और वो सूरजपुर की रहने वाली थी. महिला के पति ने ही उसकी हत्या की है जिसकी जांच चल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement