बाराबंकी: रात 1 बजे प्रेमी से मिलने पहुंची शादीशुदा इंजीनियर महिला, कुछ देर बाद मिली लाश, कुल्हाड़ी से काट डाला गया

बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध के चलते एक विवाहित महिला सिविल इंजीनियर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. महिला गोरखपुर की रहने वाली थी. आरोपी प्रेमी संदीप कुमार के मुताबिक, रात में मिलने आने पर विवाद हुआ और उसके परिजनों ने महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
हत्या के बाद जांच-पड़ताल करती बाराबंकी पुलिस (Photo- ITG) हत्या के बाद जांच-पड़ताल करती बाराबंकी पुलिस (Photo- ITG)

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी ,
  • 16 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

यूपी के बाराबंकी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंधों के चलते एक विवाहित महिला की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई. मामला मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर चौराहे का है. मृतका गोरखपुर की रहने वाली थी. 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका गोरखपुर की रहने वाली थी और एक बड़ी कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थी. वहीं, आरोपी प्रेमी संदीप कुमार भी उसी कंपनी में काम करता था. दोनों की जान-पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि रात करीब 1 बजे महिला अपने प्रेमी संदीप कुमार से मिलने उसके घर पहुंची थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ. संदीप के मुताबिक, नाराज होकर उसके परिजनों ने महिला की हत्या कर दी. उसने इस घटना के लिए अपने माता-पिता और अन्य परिजनों को दोषी ठहराया है.  

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच-पड़ताल की जा रही है. 

मामले में थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों और परिस्थितियों से जुड़े सभी पहलुओं पर गहन जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है. यह हत्या है या कोई और कारण, इसका खुलासा जल्द होगा.

Advertisement

गौरतलब है कि शादीशुदा महिला के प्रेमी संतोष ने प्रेमिका की हत्या के मामले में अपने ही परिवार पर आरोप लगाए हैं. प्रेमी संतोष का कहना है कि उसके परिजनों ने ही महिला को मौत के घाट उतारा है. उसके अनुसार, रात 1 बजे जब महिला उससे मिलने पहुंची, तब उसका उसके परिजनों से विवाद हो गया और इसके बाद महिला की दर्दनाक हत्या कर दी गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement