आवारा सांड का ऐसा खौफ... 2 घंटे पेड़ पर चढ़ा रहा मजदूर, Video

खेतों में मजदूर काम कर रहे थे. तभी आवारा सांड वहां पहुंच गया और लोगों पर हमला करने लगा. कई लोग तो अपनी जान बचाकर खेत में से भाग खड़े हुए, लेकिन एक मजदूर भाग नहीं सका. तभी वह सड़क किनारे लगे एक पेड़ पर सांड से अपनी जान बचाने के लिए चढ़ गया.

Advertisement
सांड के बचने के लिए दो घंटे पड़ पर बैठा रहा मजूदर (Screen shot). सांड के बचने के लिए दो घंटे पड़ पर बैठा रहा मजूदर (Screen shot).

अनिल अकेला

  • बलिया ,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

यूपी के बलिया जिले में आवारा सांड के डर से एक व्यक्ति दो घंटे तक सड़क किनारे लगे पेड़ पर चढ़ा रहा. सांड उसके आस-पास मंडराता रहा और गुस्से में उसने कच्ची सड़क भी खोद डाली. आलम ऐसा था कि कोई भी सांड के करीब नहीं जा रहा था और न ही उसे भगाने की कोशिश कर रहा था. दो घंटे बीत जाने के बाद जब सांड वहां से गया को पेड़ से चढ़ा व्यक्ति नीचे उतरा और वहां से भाग खड़ा हुआ. इस घटना का वीडियो सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

दरअसल, मामला जिले के सड़ा कोतवाली क्षेत्र के सवरा पांडेयपुर का है. इलाके में बीते एक महीने से आवारा सांड ने आतंक मचा रखा है. वह कभी भी किसी पर भी हमला कर देता है. शनिवार को इलाके में मौजूद खेतों में मजदूर काम कर रहे थे. तभी आवारा सांड वहां पहुंच गया और लोगों पर हमला करने लगा. कई लोग तो अपनी जान बचाकर खेत में से भाग खड़े हुए, लेकिन एक मजदूर भाग नहीं सका. तभी वह सड़क किनारे लगे एक पेड़ पर सांड से अपनी जान बचाने के लिए चढ़ गया. 

देखें वीडियो...

मजदूर के पेड़ पर चढ़ने के बाद सांड उस पेड़ के नीचे दो घंटे तक मंडराता रहा. गुस्साए हुए सांड ने अपनी सिर और पैरों से जमीन खोद डाली. खेत के दूसरे किनारे खड़े लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया गया है कि इस सांड का इलाके में काफी दिनों से आतंक है. 

Advertisement

डीएम ने दिए सांड को पकड़ने के आदेश

वहीं, जब इस मामले की जानकारी डीएम को लगी तो उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को आदेश देते हुए कहा है कि सांड को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और गौशाला में रखने के इंतजाम किए जाएं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement