रात में शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, पति और बहनोई ने पीट कर ले ली जान

यूपी के बांदा में एक युवक को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल महिला से मिलने उसके गांव गए युवक को उसके पति और बहनोई ने पकड़ लिया. इसके बाद महिला के ससुरालवालों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बांदा,
  • 23 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रात को एक युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंच गया जिसके बाद महिला के पति और ससुराल वालों ने उस पकड़ लिया. इसके बाद महिला के पति और ससुराल वालों ने पीट-पीट कर उस शख्स की हत्या कर दी.

बांदा पुलिस ने घटना को लेकर शुक्रवार को बताया कि गांव में एक महिला के पति और ससुराल वालों ने कथित अवैध संबंध के शक में एक शख्स की पीट कर हत्या कर दी. घटना को लेकर एसपी अभिनंदन ने बताया कि घटना गुरुवार रात बांदा के महोखर गांव में हुई जब नंद किशोर वर्मा (उम्र - 24 साल) उस महिला के पास मिलने गया था, जिसके साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि वर्मा को महिला के पति, बहनोई और अन्य लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. एसपी ने कहा, 'रात में पुलिस को इमरजेंसी नंबर पर एक कॉल मिली कि गांव में एक चोर पकड़ा गया है और उसे बुरी तरह पीटा गया है.'

एसपी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पकड़े गए युवक नंद किशोर वर्मा की हालत गंभीर थी और उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में महिला के पति और देवर समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें हिरासत में लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement