बांदा में शख्स ने पहले पत्नी और मासूम बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर खुद भी फांसी के फंदे से झूला

UP के बांदा में एक व्यक्ति ने पहले पत्नी और 4 महीने के मासूम बेटे की हत्या की. फिर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गया. घटना का पता तब चला, जब मकान मालिक ने दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बांदा,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और चार महीने के बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अधिकारी के मुताबिक घटना अतर्रा कस्बे के आजाद नगर मोहल्ले में एक किराए के कमरे में हुई. बांदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पलाश बंसल ने बताया कि मकान मालिक रामकुमार प्रजापति ने रामकुमार प्रजापति के किराए के कमरे से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने बंद कमरे को खोला और पाया कि जितेंद्र (23), उसकी पत्नी गौरा (20) और उसका नवजात बेटा बेजान अवस्था में पड़ा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चाची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर कर दी हत्या... कन्नौज दलित महिला मर्डर केस में पुलिस का खुलासा

घटना के स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जितेंद्र ने खाने को लेकर अपनी पत्नी से विवाद के बाद गौरा का गला धारदार हथियार से रेत दिया था. इसके बाद उसने अपने चार महीने के बेटे का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांस के फंदे पर झूल गया.

बंसल ने बताया कि मृतक के शव गुरुवार से ही कमरे में बंद थे. मकान मालिक ने दुर्गंध महसूस की और तुरंत पुलिस को सूचना दी. शुरुआती जांच में पता चला है कि जितेंद्र गुजरात के अहमदाबाद में पेंटर का काम करता था. पुलिस ने बताया कि उसका परिवार आजाद नगर इलाके में रामकुमार प्रजापति के किराए के मकान में रहता था. जितेंद्र गुरुवार को अहमदाबाद से अतर्रा लौटा था. मामले में जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement