उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां खुले नाले में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जिससे आसपास के घरों में अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद युवक की डेड बॉडी नाले से बाहर निकाली गई.
जानकारी के अनुसार, यह घटना नोएडा के सेक्टर 52 की है. यहां रोहित नाम का युवक नाले में गिर गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान रोहित के रूप में हुई है. यह पूरा मामला थाना सेक्टर 24 इलाके का है. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. इसी के साथ युवक के परिजनों को भी खबर दी गई. सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें: बिहार में जितिया पर्व के दौरान दर्दनाक हादसा, 41 लोगों की डूबने से मौत, भोजपुरी बुलेटिन में देखें बड़ी ख़बरें
घटना के बाद से ही मृतक रोहित के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. युवक की अचानक हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है. घटनास्थल पर मृतक के परिजन और पुलिस दोनों मौजूद रहे. इस हादसे ने एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही को उजागर कर दिया है.
इस घटना को लेकर लोगों का आरोप है कि नाले के खुले होने की वजह से यह हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की इस अनदेखी पर नाराजगी जताई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
भूपेन्द्र चौधरी