गुड़ बनाने के दौरान उबलते गन्ने के रस में गिरकर मजदूर की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत हो गई. दरअसल गुड़ बनाने के दौरान एक शख्स उबलते गन्ने के रस में गिर गया. घटना गुरुवार को हरिनगर गांव में एक गुड़ निर्माण फैक्ट्री में हुई. 30 साल का मजदूर शोकेंद्र गुड़ बनाने के काम में लगा हुआ था. अचानक वह उबलते गन्ने के रस से भरी कढ़ाई में गिर गया, जिससे उसकी जान चली गई. उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गुड़ बनाने के दौरान एक मजदूर की उबलते गन्ने के रस में गिरने से मौत हो गई. मृतक के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसे जानबूझकर उबलते रस में धक्का दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह दर्दनाक घटना गुरुवार को हरिनगर गांव में एक गुड़ निर्माण फैक्ट्री में हुई, जब 30 साल के मजदूर शोकेंद्र गुड़ बनाने के काम में लगा हुआ था. अचानक वह उबलते गन्ने के रस से भरी कढ़ाई में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. शोकेंद्र के परिवार ने दावा किया कि यह हादसा नहीं बल्कि साजिशन हत्या की गई है. परिजनों का आरोप है कि किसी ने जानबूझकर शोकेंद्र को उबलते रस में धक्का दिया. इस आरोप को ध्यान में रखते हुए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के अन्य मजदूरों और गवाहों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही, फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि यह हादसा था या हत्या.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement