UP: कौशांबी में हैंडपंप पर मोटर लगाने को लेकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या

यूपी के कौशांबी में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. सरकारी हैंडपंप पर मोटर लगाने को लेकर हुए विवाद में 35 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. रमेश और उसके साथियों ने सैफी पर लाठी, लोहे की रॉड और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में सैफी गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में सोमवार सुबह एक सरकारी हैंडपंप पर मोटर लगाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि 35 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है और जांच जारी है.

कैसे हुआ विवाद?

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र में सुबह करीब 10 बजे हुई. एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, गांव के निवासी रमेश ने अपने घर के पास लगे एक सरकारी हैंडपंप पर मोटर फिट कर दी थी.

सोमवार को गांव के ही एक व्यक्ति अनिल ने उस हैंडपंप से पानी भरने की इच्छा जताई, लेकिन इसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. बहस के दौरान अनिल का साथी सैफी  भी वहां आ गया और विवाद और बढ़ गया.

लाठी-डंडों से हमला, मौके पर मौत

विवाद जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया. रमेश और उसके साथियों ने सैफी पर लाठी, लोहे की रॉड और अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में सैफी गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Advertisement

प्रशासन अलर्ट, पुलिस बल तैनात

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगि और एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य आरोपी रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. साथ ही, इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement