शराबी बीवी से परेशान पति ने पुलिस से मांगी मदद, बोला- नशे में करती है तांडव, पूरा गांव परेशान

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. इसमें उसने कहा है कि मेरी पत्नी शराब पीकर पूरे गांव में तांडव करती है. उसके आतंक से पूरा गांव परेशान है. या तो उसकी शराब छुड़ाई जाए या गांव में फोर्स तैनात किया जाए. वो मुझ पर जानलेवा हमला भी कर चुकी है.

Advertisement
शराबी बीवी से परेशान पति. (Representational image) शराबी बीवी से परेशान पति. (Representational image)

पुष्पेंद्र सिंह

  • मैनपुरी,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक पति अपनी पत्नी से इतना परेशान हो गया कि उसने पुलिस से बीवी से बचाने की गुहार लगाई है. उसका आरोप है कि उसकी पत्नी दारू और बीयर पीकर रोज हंगामा करती है. नशे में उल्टी सीधी हरकतें करती है, जिससे आसपास के लोगों को भी परेशानी होती है. पीड़ित पति की मांग है कि या तो उसकी पत्नी की दारू छुड़ा दी जाए, गांव में फोर्स की व्यवस्था की जाए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला कोतवाली कुरावली क्षेत्र के एक गांव का है. कुरावली के नगला घनी के रहने वाले व्यक्ति ने कोतवाली कुरावली में प्रार्थना पत्र दिया है कि वो अपनी बीवी से परेशान है. उसका आरोप है कि उसकी बीवी नशे में धुत होकर उत्पात करती है, जिससे पूरा घर व गांव परेशान है. अब या तो पुलिस इसकी शराब की लत छुड़ा दे या फिर उसके आतंक से बचने के लिए गांव में फोर्स की व्यवस्था की जाए.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, नंगला घनी के डेरे में बंजारा समाज के लोग रहते हैं. पीड़ित व्यक्ति की शादी पांच वर्ष पहले हुई थी. शुरू में उसकी पत्नी ने बीयर की मांग की तो वो उसे लाकर देता था, लेकिन कुछ समय बाद वो शराब भी मांगने लगी. पीड़ित का कहना है कि अब उसकी पत्नी कॉकटेल भी पीती है. नशे में होने के बाद वह तांडव करती है.

Advertisement

पति बोला- नशे में मुझ पर कुल्हाड़ी से कर चुकी है हमला

पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि नशे में वो मेरे ऊपर भी लाठी, सरिया व कुल्हाड़ी से हमला कर चुकी है. उसकी पत्नी पूरे परिवार व रिश्तेदारों के साथ गली गलौज करती है. कपड़े फाड़ डालती है. उसने सबका जीना मुश्किल कर रखा है. गांव के लोग परेशान हो चुके हैं, लेकिन पत्नी हरकतों से बाज नहीं आ रही है.

एसएचओ बोले- पारिवारिक मामला है

महिला के पति ने पुलिस से कहा है कि साहब! मुझे मेरी बीवी से बचाओ, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए या ये शराब छोड़ दे. इस मामले को लेकर पुलिस असमंजस की स्थिति में है. एसएचओ विनोद कुमार का कहना है कि पारिवारिक मामला है. अभी इसकी जांच की जा रही है. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement