महजराजगंज: सिसवा नपा अध्यक्ष ने चौकीदार पति को बनाया लिपिक, पदोन्नति से वंचित कर्मियों का हंगामा

यूपी के महराजगंज जिले की सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष ने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने चौकीदार पति को नियमों को ताक पर रखकर लिपिक बना दिया है. अब इस मामले में हंगामा हो गया है. अपनी प्रमोशन का इंतजार कर रहे कर्मचारियों ने यह मामला सामने आने के बाद डीएम से इस मामले में जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
31 अगस्त 2022 को पति गिरजेश कुमार को प्रमोशन देकर लिपिक बनाया (सांकेतिक फोटो) 31 अगस्त 2022 को पति गिरजेश कुमार को प्रमोशन देकर लिपिक बनाया (सांकेतिक फोटो)

अमितेश त्रिपाठी

  • महराजगंज,
  • 23 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

यूपी के महराजगंज जिले की सिसवा नगर पालिका एक बार फिर अपनी नपा अध्यक्ष शंकुतला देवी की करतूत के लिए चर्चा में है. दरअसल उनके पति गिरजेश जायसवाल  नगर पालिका कार्यालय में चौकीदार पद पर कार्यरत हैं. आरोप है कि अध्यक्ष ने अपने पद का दुरुपयोग कर अपने पति को प्रमोशन देकर उसे चौकीदार से सीधे नगर पालिका का लिपिक बना दिया है. वहीं अपनी पदोन्नति का लंबे समय से इंतजार कर रहे कर्मचारियों ने नपा अध्यक्ष के इस पक्षपातपूर्ण फैसले के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से भी शिकायत कर दी है.

Advertisement

31 अगस्त को अपने पति का किया था प्रमोशन

डीएम को दिए शिकायती पत्र में कर्मचारियों ने बताया कि नगर पालिका परिषद सिसवा अध्यक्ष ने 31 अगस्त 2022 को अपने पति-प्रतिनिधि गिरजेश कुमार को चौकीदार पद से पदोन्नत कर लिपिक बना दिया है. अनिल कुमार को पंप अटेंडेंट से पदोन्नत कर टंकण लिपिक, शकील अहमद को काजी हाउस मोहर्रिर पद से पदोन्नत कर जलकल सुपरवाइजर बना दिया गया है. इन तीनों कर्मचारियों का पदोन्नत शासनादेश संख्या-37/1/69-का0-2-1995, कार्मिक अनुभाग-2, लखनऊ 8 सितंबर 1995 के क्रम में किया गया है. 

नियमों के खिलाफ पदोन्न्ति, जांच की मांग

कर्मचारियों ने डीएम को बताया कि नगर पालिका परिषद सिसवा बाजार में लिपिक श्रेणी के लिए कुल 6 पद स्वीकृत हैं, जिसके सापेक्ष लिपिक श्रेणी के एक पद पर सीधी भर्ती की है और तीन पदों पर पूर्व में पदोन्नत कर दिया गया है. वर्तमान में लिपिक श्रेणी के कुल दो पद रिक्त होने पर नगर पालिका अध्यक्ष ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का पदोन्नत किया है. कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1916 अनुसूची-4 का हवाला देते हुए बताया कि प्रमोशन का जो मापदंड है, उसका पालन नहीं किया गया है. उन्होंने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है.

Advertisement

अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने पर मिल चुका है नोटिस

नगर पालिका अध्यक्ष के पति गिरजेश जायसवाल के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें हो चुकी हैं. सिसवा के अधिशासी अधिकारी चौकीदार पति को नोटिस जारी कर चुके हैं कि वह अपने काम को निष्ठापूर्वक नहीं कर रहे हैं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष की सीट पर बैठकर उनके कार्यों को किया जा रहा है.

नोटिस में कहा कि कार्यालय के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ अध्यक्ष  के हस्ताक्षर से बदले की भावना से कार्यवाही की जा रही है. यह नगर पालिका अधिनियम 1916 के अंतर्गत दिए गए लोक सेवक सेवा आचरण संहिता के खिलाफ है. ईओ ने इस मामले में एक हफ्ते में आख्या प्रस्तुत करने को कहा था, नहीं तो कार्यवाही की चेतावनी दी थी. हालांकि इस मामले में चौकीदार गिजरेश के खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई.

नपा अध्यक्ष के आदेश पर ईओ ने लगाई रोक

सिसवा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने अध्यक्ष को भी एक पत्र भेजा है. इसमें उन्होंने लिखा कि आप अपने पद का दुरुपयोग कर बदले की भावना से कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. उन्होंने पत्र में बताया कि उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 के धारा 60 के अन्तर्गत नगर पालिका के सभी कर्मचारी अधिशासी अधिकारी के अधीनस्थ होंगे, इसलिए ईओ कर्मचारियों के कार्य से संबंधित आदेश को आप द्वारा रोक लगा दिया गया है, जिससे जनहित व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है.

Advertisement

ईओ ने पत्र में कहा कि अगर किसी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है तो नियम के तहत पहले संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दें. इसके बाद जांच कर दोषी कर्मचारी के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा. ईओ ने नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को अग्रिम प्रक्रिया तक रोक लगा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement