Lucknow: प्लास्टिक सर्जरी से विदेशी महिलाओं का चेहरा बदल करवाता था देह व्यापार! एजेंट-डॉक्टर फरार, हुआ ये खुलासा

लखनऊ में पकड़े गए हाई प्रोफाइल विदेशी सेक्स रैकेट में शहर के एक नामी प्लास्टिक सर्जन की भूमिका सामने आई है. आरोप है कि सर्जन ने उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं- होलिडा और निलोफर, की प्लास्टिक सर्जरी कर उनकी पहचान बदल दी. ऐसा इसलिए किया गया ताकि दोनों बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में अवैध रूप से रह सकें साथ ही देह व्यापार के काले धंधे को भी चला सकें. 

Advertisement
लखनऊ में पकड़ी गईं उज्बेकिस्तान की दो महिलाएं लखनऊ में पकड़ी गईं उज्बेकिस्तान की दो महिलाएं

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में पकड़े गए हाई प्रोफाइल विदेशी सेक्स रैकेट में शहर के एक नामी प्लास्टिक सर्जन की भूमिका सामने आई है. सर्जन का नाम डॉ. विवेक गुप्ता है. आरोप है कि डॉ. गुप्ता ने उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं- होलिडा और निलोफर, की प्लास्टिक सर्जरी कर उनकी पहचान बदल दी. ऐसा इसलिए किया गया ताकि दोनों बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत में अवैध रूप से रह सकें साथ ही देह व्यापार के काले धंधे को भी चला सकें. 

Advertisement

बीते 21 जून को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) और लखनऊ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन दोनों महिलाओं को ओमेक्स हजरतगंज के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि उज्बेकिस्तान की महिलाओं को राजधानी में शरण देने और उनके चेहरे को बदलने का काम डॉ. विवेक गुप्ता ने अर्जुन राणा नाम के शख्स के कहने पर किया था. 

अर्जुन राणा खुद को मीडिया पर्सन बताता है. वह उज्बेकिस्तानी गैंग लीडर लोयोला नामक महिला का पति है. लोयोला के खिलाफ पहले से उज्बेकिस्तान में लुक आउट नोटिस जारी है. वहां से फरार होने के बाद उसने भारत में शरण लेकर यहां सेक्स रैकेट का संचालन शुरू कर दिया. शक है कि उसके सेक्स रैकेट का दायरा सिर्फ लखनऊ सीमित नहीं होगा. 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी डॉ. विवेक गुप्ता का लखनऊ के गोमतीनगर और सुल्तानपुर रोड पर क्लीनिक है. फिलहाल, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस डॉ. ने अब तक किन-किन लोगों की पहचान छिपाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की है. सर्जरी के बाद उज्बेकिस्तान की महिलाओं की पहचान इतनी बदल गई थी कि वे विदेशी नहीं लग रही थीं. 

Advertisement

गौरतलब है कि खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां भी हरकत में आ गई हैं. इससे पहले सुशांत गोल्फ सिटी थाना में आरोपी डॉक्टर विवेक गुप्ता और अर्जुन राणा के खिलाफ विदेशी अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल, एफआरआरओ की टीम ने इनके नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस इस गैंग के अन्य ठिकानों और विदेशी कनेक्शन की जांच कर रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement